MP Politics: कांग्रेस की हार के बाद कमलनाथ ने अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर किया बड़ा ऐलान

पवन शर्मा

ADVERTISEMENT

Kamal Nath,MP News,MP POlitics,CONGRESS,Pandhurna,Sausar,Nakul Nath, Kamal Nath addressed public, public meeting, Chhindwara, Lok sabha election 2024, lok sabha election preparation, congress leader, congress news, congress mla, MLA, mp election results,
Kamal Nath,MP News,MP POlitics,CONGRESS,Pandhurna,Sausar,Nakul Nath, Kamal Nath addressed public, public meeting, Chhindwara, Lok sabha election 2024, lok sabha election preparation, congress leader, congress news, congress mla, MLA, mp election results,
social share
google news

MP News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की करारी हार के बाद भी छिंदवाड़ा जिले की 7 सीटे कांग्रेस के पाले में गई हैं. यहां बीजेपी का कोई जादू नहीं चला है. इसी कारण बीते दिन पीसीसी चीफ कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ जीत पर कार्यकर्ताओं का आभार जताने पहुंचे. विधानसभा चुनाव की हार के बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कमलनाथ अब पीसीसी चीफ और राजनीति से रिटायर हो सकते हैं, लेकिन इस बीच कमलनाथ के एक बयान ने सबको चौंका दिया है. छिंदवाड़ा में उन्होंने कहा अभी मैं रिटायर नही होने वाला हूं.

कमलनाथ ने छिंदवाड़ा की जनता को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि “मैं रिटायर नही होने वाला… आखरी सांस तक में आपके साथ रहूंगा.. बीजेपी की सरकार बनी देखिएगा कितने बिजली के बिल आएंगे आपके. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी चिंता मुझे नौजवानों के भविष्य की है. आज के नौजवानों में एक तड़प है वो ठेका नही चाहता कमीशन नही चाहता वो व्यवसाय का मौका चाहता है. वो अपने हाथों को काम चाहता है. इनका भविष्य अंधेरे में रहा तो आज नौजवान विलख रहे है ये सबसे बड़ी चुनोती है.

नकुलनाथ ने कार्यकर्ताओं से की अपील

वहीं कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संकल्प लीजिए जितने वोटों से कमलनाथ जीते थे, उससे ज्यादा वोटों से इस बार मैं जीतूं. उन्होंने कहा कि आज से ही फील्ड में उतर जाइए क्योंकि मोदीजी का भरोसा नहीं है. वो समय से पहले भी लोकसभा चुनाव करवा सकते हैं. हम लोकसभा में बीजेपी से बदला लेंगे.

चुनाव परिणामों में मिला बीजेपी को बहुमत

बता दें 3 दिसंबर को आए चुनाव के नतीजों में बीजेपी को 163 सीट मिलीं, जबकि कांग्रेस को 66 सीटों पर ही जीत हासिल हुई. जिसके बाद बीजेपी ने मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया है, वहीं राज्य में दो डिप्टी सीएम भी बनाए गए हैं. रीवा से विधायक राजेंद्र शुक्ला और मंदसौर की की मल्हारगढ़ सीट से विधायक जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई गई है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: MP News: नौ बार के विधायक गोपाल भार्गव आज बनेंगे प्रोटेम स्पीकर, राजभवन में आयोजित होगा कार्यक्रम

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT