MP Politics: कृषि मंत्री बनने के बाद एक्टिव हुए शिवराज! झारखंड में कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

एमपी तक

ADVERTISEMENT

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

शिवराज ने साधा गठबंधन की सरकार पर निशाना

point

बताया कैसे बनाएंगे झारखंड में बीजेपी की सरकार

Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान फिलहाल झारखंड के दौरे हैं. आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान को झारखंड की बड़ी जिम्मेदारी मिली है. यही कारण है कि शिवराज पूरी जिम्मेदारी के साथ एक्टिव भी हो गए हैं. जब से शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय मंत्री का पद संभाला है. तभी से वो लगातार एक्टिव हैं. वहीं लगातार वो उन तमाम राज्यों के दौरे कर रहे हैं. जहां का उनको प्रभारी बनाया गया है. इसी कड़ी में आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान झारखंड पहुंचे हुए थे. यहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है, इसके साथ ही पेपर लीक मामले पर भी बात कही है.

झारखंड चुनाव को लेकर एक्टिव हुए शिवराज

आपको बता दें की बीते दिन झारखंड में शिवराज सिंह चौहान ने एक तरफ कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर खाना खाया तो वहीं महिलाओं से भी मिलने के लिए पहुंचे. यहां शिवराज सिंह चौहान सड़क किनारे लगी हुई महिलाओं की दुकानों पर भी पहुंचे. वहां पर उनसे बातचीत भी की तो वहीं आपको बता दें कि साल के 365 दिन चुनावी मोड में रहने वाली पॉलिटिकल पार्टी बीजेपी अब झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी कर रही है. हालांकि चुनाव में अभी देरी है. लेकिन, बीजेपी अभी से एक्टिव हो गई है.\

ये भी पढ़ें: MP: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ले ली कलेक्टर की क्लास, ये रूप जनता ने भी देखा पहली बार

ADVERTISEMENT

विपक्ष पर जमकर बरसे शिवराज

दरअसल शिवराज सिंह चौहान को झारखंड की जिम्मेदारी मिली है. ऐसे में अब वह झारखंड में काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान मीडिया से बात करते उन्होंने विपक्ष के ऊपर खूब निशाना भी साधा है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा "झारखंड की इस पवित्र धरती पर आने का मुझे अवसर मिला. आज मैं रामगढ़ में हूं. मैं छिन्न मस्तिका के चरणों में प्रणाम करता हूं. जो हालात मैंने यहां देखे हैं. जो कार्यकर्ताओं ने मुझे बताया है. पूरा झारखंड बेहाल है. यहां बालू की लूट, खनिज की लूट, संसाधनों की लूट, सरकारी योजनाओं में लूट जिसके देख के मन तकलीफ से भर जाता है.

झारखंड को तबाह और बर्बाद यह गठबंधन की सरकार कर रही है. यह ऐसी सरकार जिसने एक वादा नहीं निभाया. बेरोजगारों को नौकरी का आता पता नहीं है. पेपर लीक और उनका भविष्य कर दिया है. बेरोजगारी भत्ता दिया नहीं है. छह महीने से पेंशन नहीं मिली है. योजनाओं की घोषणा होती लाभ नहीं किसान परेशान है बिजली नहीं मिल रही है. जैसी घुसपैठ झारखंड की पवित्र धरती पर हो रही है. उसके कारण झारखंड का भविष्य इस सरकार ने अंधकारमय कर दिया है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी इस कुशासन का अंत करेगी. 

ADVERTISEMENT

झारखंड में कमल खिलाने की तैयारी में शिवराज

आपको बता दें कि जहां एक तरफ शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग ली है. उनको यह भी बताया कि आखिर कैसे बीजेपी जो है झारखंड में जीत की तरफ बढ़ सकती है. वहीं लोगों से भी मुलाकात करते हुए और अपनी मामा और भैया वाली छवि के साथ शिवराज सिंह चौहान नजर आए. यह देखना होगा कि जिस तरीके से मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री रहते हुए चुनाव दर चुनाव शिवराज सिंह चौहान जिताते हुए दिखाई दिए हैं. क्या वही जादू शिवराज सिंह चौहान का झारखंड में चलता है या नहीं? लेकिन फिलहाल आपको बता दें कि झारखंड में शिवराज सिंह चौहान एक्टिव हो गए हैं. ऐसे में दूसरे दलों को यहां पर कहीं ना कहीं अब अपनी कमर कस लेनी चाहिए.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: Amarwada assembly seat: सीएम मोहन यादव ने खुलकर किया बड़ा दावा, बता दिया जीत का सीक्रेट

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT