MP News: नौ बार के विधायक गोपाल भार्गव आज बनेंगे प्रोटेम स्पीकर, राजभवन में आयोजित होगा कार्यक्रम

रवीशपाल सिंह

ADVERTISEMENT

Mp vdidhan sabha, mp news, bhopal news, gopal bhargava, Bhopal News in Hindi, Latest Bhopal News in Hindi, Bhopal Hindi Samacha, Gopal Bhargava, Protem speaker Gopal bhargava, Protem speaker MP, MP new Protem speaker, गोपाल भार्गव
Mp vdidhan sabha, mp news, bhopal news, gopal bhargava, Bhopal News in Hindi, Latest Bhopal News in Hindi, Bhopal Hindi Samacha, Gopal Bhargava, Protem speaker Gopal bhargava, Protem speaker MP, MP new Protem speaker, गोपाल भार्गव
social share
google news

MP Protem speaker Gopal bhargava: मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बीते दिन शपथ ले ली है. इसके बाद अब प्रदेश में मंत्री मंडल के विस्तार को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है. शपथ लेते ही मोहन यादव ने पहले आदेश में लाउडस्पीकर पर बैन लगा दिया है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश विधानसभा के सबसे वरिष्ट विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को मध्य प्रदेश विधानसभा का नया प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है. आज 11 बजे गोपाल भार्गव को राज्यपाल मंगूभाई पटेल प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाएंगे.

आपको बता दें कि गोपाल भार्गव विधानसभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं. वो नौवीं बार एक ही विधानसभा क्षेत्र रहली से चुनकर आए हैं. शपथ ग्रहण के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव भी गोपाल भार्गव के शपथ ग्रहण में मौजूद रहेंगे. प्रोटेम स्पीकर बनते ही भार्गव को अन्य सदस्यों को शपथ दिलाने का दायित्व दिया जाएगा. गोपाल भार्गव शिवराज केबिनेट में कई अहम मंत्रालयों में जिम्मेदारी निभा चुके हैं. आपको बता दें गोपाल भार्गव का नाम भी सीएम पद की रेस में माना जा रहा था. लेकिन प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव बनाए गए हैं.

आपको बता दें अभी तक मंत्री मंडल विस्तार को लेकर कोई बड़ा अपडेट नहीं आया है. ऐसे में प्रोटेम स्पीकर की शपथ से मायने निकाले जा रहे हैं कि जल्द ही प्रदेश में मंत्री मंडल का विस्तार किया जाएगा. बता दें गोपाल भार्गव विधानसभा सत्र में सभी विधायकों को 16 वीं विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाएंगे. इसके बाद ही विधायकों को सदन की कार्रवाई में भाग लेने की पात्रता होगी.

कलेक्टर-कमिश्नर से मुख्यमंत्री करेंगे संवाद

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार दोपहर 12 बजे कलेक्टर-कमिश्नर के साथ संवाद करेंगे. सीएम वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत में विकसित भारत संकल्प यात्रा समेत कानून व्यवस्था और उनकी पहली बैठक में जारी आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दे सकते है. मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन आधारित कार्य पद्धति का विकास किया जाए.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh: पूर्व सीएम शिवराज 3 दिन में खाली कर देंगे मुख्यमंत्री आवास, जानें उनका नया ठिकाना

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT