MP: दिग्विजय सिंह का नया खुलासा, 199 सीटों पर आगे थी कांग्रेस, फिर कैसे हारे?
ADVERTISEMENT
Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश में भाजपा ने प्रचंड बहुमत के साथ बड़ी जीत दर्ज की है, बीजेपी को जहां 163 सीटें मिली हैं, वहीं कांग्रेस 66 सीटों पर सिमट गई है. लेकिन इस बड़ी हार के बाद भी दिग्विजय सिंह ने एक नया खुलासा किया है. इसके लिए उन्होंने एक नया डेटा जारी किया है. जिसमें वह बता रहे हैं कि कांग्रेस को 199 सीटों पर बढ़त मिल गई थी, लेकिन वह बढ़त आगे कायम नहीं रही और हम चुनाव हार गए. दिग्विजय सिंह ने बाकायदे इसके आंकड़े पेश किए हैं. उन्होंने कहा कि सोचने की बात यह है कि जब जनता वही है, तो वोटिंग पैटर्न इतना कैसे बदल गया?
बता दें कि एक्जिट पोल के आंकड़े सामने आने के बाद, जिसमें कांग्रेस को हार और बीजेपी को बड़ी जीत मिल रही थी. दिग्विजय सिंह ने अपना एक्जिट पोल बताते हुए दावा करते हुए दावा किया था कि हम मध्य प्रदेश में 130 सीटें जीत रहे हैं. लेकिन उनके सारे दावे चुनाव परिणाम आने के बाद धरे रह गए.
Postal ballots के ज़रिए कांग्रेस को वोट देनेवाले और हम पर भरोसा जतानेवाले सभी मतदाताओं का धन्यवाद!
तस्वीरों के आँकड़ों में एक प्रमाण है जो यह बताता है कि पोस्टल बैलेट के ज़रिए हमें यानी कांग्रेस को 199 सीटों पर बढ़त है।
जबकि इनमें से अधिकांश सीटों पर ईवीएम काउंटिंग में हमें… pic.twitter.com/grmdeEn0uA— digvijaya singh (@digvijaya_28) December 4, 2023
ADVERTISEMENT
दिग्विजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया पोस्टल बैलेट का डेटा
दिग्विजय सिंह ने एक्स पर एक बड़ी पोस्ट के जरिए लिखा- “पोस्टल बैलेट के ज़रिए कांग्रेस को वोट देने वाले और हम पर भरोसा जताने वाले सभी मतदाताओं का धन्यवाद. तस्वीरों के आंकड़ों में एक प्रमाण है, जो यह बताता है कि पोस्टल बैलेट के ज़रिए हमें यानी कांग्रेस को 199 सीटों पर बढ़त है. जबकि इनमें से अधिकांश सीटों पर ईवीएम काउंटिंग में हमें मतदाताओं का पूर्ण विश्वास न मिल सका. यह भी कहा जा सकता है कि जब तंत्र जीतता है तो जनता (यानी लोक) हार जाती है.”
ये भी पढ़ें: लाड़ली बहना योजना को जीत का श्रेय देने पर भड़के कैलाश विजयवर्गीय, बताया कौन बनेगा CM
ऐसे किया विश्लेषण
‘हमें गर्व है कि हमारे ज़मीनी कार्यकर्ताओं ने जी जान से कांग्रेस के लिए काम किया और लोकतंत्र के प्रति अपने विश्वास को पुख़्ता किया. अब कुल 230 सीटों के आंकड़े आपके पास हैं. पोस्टल बैलेट के ज़रिए कांग्रेस और बीजेपी को पड़े वोटों की संख्या विश्लेषण के लिए प्रस्तुत है.’
ADVERTISEMENT
बता दें कि बीजेपी को मध्य प्रदेश के चुनावों में भारी जीत हासिल हुई है, ज्यादातर एक्जिट पोल ने भी मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान दिया था. जो लगभग सही साबित हुए हैं.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कांग्रेस नहीं BJP के काम आई राहुल की ‘भारत जोड़ो यात्रा’, जानें कैसे?
ADVERTISEMENT