पंडोखर सरकार की भविष्यवाणी हो गई फेल! जीतू पटवारी और नरोत्तम मिश्रा की हार के बाद हो रहे ट्रोल

ADVERTISEMENT

pandokhar sarkar live video,pandokhar sarkar live darbar,pandokhar sarkar video,pandokhar sarkar ke video,about pandokhar sarkar,pandokhar dham darbar,pandokhar wale
pandokhar sarkar live video,pandokhar sarkar live darbar,pandokhar sarkar video,pandokhar sarkar ke video,about pandokhar sarkar,pandokhar dham darbar,pandokhar wale
social share
google news

Pandokhar Sarkar: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों (MP Election) के परिणाम घोषित होने के बाद पंडोखर सरकार ( महाराज गुरुशरण शर्मा) चर्चाओं में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, पंडोखर सरकार ने कांग्रेस नेता जीतू पटवारी (Jitu Patwari) और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की जीत की भविष्यवाणी की थी, जो फेल होने के बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

पंडोखर धाम के पीठाधीश्वर महाराज गुरुशरण शर्मा पंडित धीरेंद्र शास्त्री की तरह ही दिव्य दरबार लगाते हैं. वे लोगों का पर्चा लिखकर उनका भविष्य बताते हैं. पंडोखर सरकार के धाम में कई बड़े-बड़े राजनेता और सेलिब्रिटी अपना भविष्य जानने के लिए जाते हैं.

जीतू पटवारी को लेकर पंडोखर सरकार की भविष्यवाणी फेल

पंडोखर सरकार इंदौर यात्रा के दौरान विधायक जीतू पटवारी के घर गए थे. इस दौरान उन्होंने कई लोगों के पर्चे देखे. एक भक्त की अर्जी के बाद उन्होंने जीतू पटवारी की जीत की भविष्यवाणी की थी. वहीं उन्होंने दावा करते हुए ये भी कहा था कि जीतू 100% विजय होंगे और लीड 40 हजार जायेगी. जबकि राऊ से कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. वे बीजेपी के मधु वर्मा से 35 हजार से ज्यादा वोटों से हारे हैं.

नरोत्तम मिश्रा को लेकर भी किया था जीत का दावा

भाजपा के नरोत्तम मिश्रा को लेकर भी पंडोखर सरकार ने भविष्यवाणी की थी और उनकी जीत का दावा किया था. नरोत्तम मिश्रा भी दतिया विधानसभा से 10 हजार से ज्यादा वोटों से हार गए हैं. उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती ने शिकस्त दी है, जिसके बाद गुरूशरण शर्मा की चर्चाएं हो रही हैं. उनकी भविष्यवाणी गलत साबित होने पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: MP Election: कमलनाथ की जीत पर लगाई थी लाखों की शर्त, हारने पर देनी पड़ी इतनी रकम

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT