MP Election: कब थमेंगी सिधिंया की मुश्किलें? एक और समर्थक ने छोड़ी पार्टी, आज होगें कांग्रेस में शामिल

ADVERTISEMENT

Raghuraj Singh Dhakad, Madhya Pradesh assembly election 2023, Jyotiraditya scindia MP Assembly Election 2023 Scindia supporter Raghuraj Dhakad Raghuraj Dhakad join Congress on 10 august Shivpuri News MP Political News MP News Madhya Pradesh Assembly
Raghuraj Singh Dhakad, Madhya Pradesh assembly election 2023, Jyotiraditya scindia MP Assembly Election 2023 Scindia supporter Raghuraj Dhakad Raghuraj Dhakad join Congress on 10 august Shivpuri News MP Political News MP News Madhya Pradesh Assembly
social share
google news

MP Election 2023:  मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) से पहले बीजेपी को लगातार झटका लग रहा है. कई बड़े और दिग्गज नेताओं ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के कट्टर समर्थक कहे जाने वाले रघुराज सिंह धाकड़ (Scindia supporter Raghuraj Dhakad) आज कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक बैजनाथ सिंह यादव और राकेश गुप्ता के बाद रघुराज सिंह धाकड़ के रूप में सिंधिया को बड़ा झटका लगने जा रहा है. 

जानकारी के मुताबिक कोलारस विधानसभा (Madhya Pradesh assembly election 2023) के धाकड़ समाज के कद्दावर नेता सिंधिया समर्थक भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रघुराज सिंह धाकड़ आज सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ भोपाल (bhopal) रवाना होंगे. भोपाल स्थित कांग्रेस (mp congress) के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ  (kamalnath) के बंगले पर कमलनाथ दिग्विजय सिंह (digvijay singh) जयवर्धन सिंह के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेंगे.

चुनाव से पहले बीजेपी को झटका

रघुराज सिंह धाकड़ (Raghuraj Dhakad) कांग्रेस पार्टी के पुराने नेता थे. उस दौरान वे किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भी रहे हैं. अब रघुराज सिंह की एक बार फिर कांग्रेस में बापिसी हो रही है. रघुराज सिंह धाकड़ जिस समाज से आते हैं. उस समाज की कोलारस विधानसभा में 30 हजार से अधिक वोटें हैं. इन्हीं वोटों पर सेंध लगाने के लिए कांग्रेस धाकड़ को पार्टी में शामिल करा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस धाकड़ को कोलारस विधानसभा से अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है.

ADVERTISEMENT

सिधिंया का साथ छोड़ रहे उनके ही समर्थक

विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की मुश्किलें बड़ती ही जा रही है. पिछले 2 महीनों की बात करें तो 3 बड़े नेताओं ने सिधिंया का साथ छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. धाकड़ से पहले बैजनाथ सिंह यादव व राकेश गुप्ता ने बीजेपी और सिधिंया का साथ छोड़ दिया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT