लोकसभा में अनुराग ठाकुर के बयान पर बोले दिग्विजय सिंह, 'ये तो बदतमीजी है', जीतू पटवारी ने भी जताया आक्रोश
ADVERTISEMENT
Anurag Thakur statement: सांसद अनुराग ठाकुर ने बीते दिन लोकसभा में राहुल गांधी को संबोधित करते हुए कहा था कि जिनकी खुद की जाति का पता नहीं, वो जातिगत गणना की बात करते हैं. इस बयान के बाद मध्यप्रदेश में भी हलचल मच गई है. जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह सहित कई नेताओं ने कड़ा प्रतिरोध जताया है.
दिग्विजय सिंह ने इसे लेकर कहा है कि ये तो साफतौर पर बदतमीजी है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि उनको न तो अनुराग ठाकुर से और न ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ऐसी उम्मीद थी कि वे इस तरह के बयानबाजी का सपोर्ट करेंगे. दिग्विजय सिंह ने यह बात संसद परिसर में मीडियाकर्मियों से कही.
वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि 'भारतीय जनता पार्टी उन राहुल गांधी जी की जाति जानना चाहती हैं. जिनके परिवार का देश की आज़ादी की जंग में योगदान रहा और अपनी उम्र तक खपा दी. जिनकी दादी और पिता ने इस देश के लिए शहादत दी. राहुल गांधी की जाति जाननी है तो जाकर रामचेत से पूछिए, सब्ज़ी बेचने वाले रामेश्वर से पूछिए, निर्भया की माँ से पूछिए, हाथरस की गुड़िया के परिवार से पूछिए, शहीद अग्निवीरों के परिवार से पूछिए, करोड़ों दलितों, वंचितों, आदिवासियों, पिछड़ों से पूछिए जिनके हक़ की लड़ाई वो लड़ रहे हैं'.
अनुराग ठाकुर के बयान के बाद कांग्रेस हुई हमलावर
लोकसभा में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने जब राहुल गांधी को संबोधित करते हुए यह बयान दिया, उसके बाद से कांग्रेस पार्टी बीजेपी पर हमलावर है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी कहा कि "सदन में तंज कसना...संसद में ऐसा नहीं होता. संसद में किसी की जाति नहीं पूछी जाती. उन्होंने (अनुराग ठाकुर) जानबूझकर उनका (राहुल गांधी का) अपमान करने के लिए ऐसा कहा. यह सही नहीं है. वे (अनुराग ठाकुर) अपरिपक्व हैं लेकिन प्रधानमंत्री को ट्वीट करने की क्या जरूरत थी?...मैं प्रधानमंत्री के ट्वीट की निंदा करता हूं. प्रधानमंत्री मोदी को पता होना चाहिए कि कहां बोलना है और किसका बचाव करना है."
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें- लाड़ली बहनों को CM मोहन यादव देंगे ये बड़ा गिफ्ट, 15वीं किश्त से पहले कल खातों में डाली जाएगी ये राशि
ADVERTISEMENT