खराब सड़कों को लेकर आमने-सामने आए मोहन यादव सरकार के दो कैबिनेट मंत्री, जानें क्या है पूरा विवाद

ADVERTISEMENT

PWD Minister Rakesh Singh, MP Culture and Tourism Minister Dharmendra Singh Lodhi
PWD Minister Rakesh Singh, MP Culture and Tourism Minister Dharmendra Singh Lodhi
social share
google news

Culture and Tourism Minister Dharmendra Singh Lodhi: Mohan Yadav government: मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार के दो कैबिनेट मंत्री खराब सड़कों को लेकर आमने-सामने आ गए हैं. संस्कृति और पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी को दमोह-जबलपुर हाइवे की सड़कों पर गड्ढाें की समस्या को दूर करने पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह को पत्र लिखना पड़ा है.

पत्र में मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी पीब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह को संबोधित करते हुए लिखते हैं कि दमोह-कटंगी-जबलपुर स्टेट हाईवे मार्ग में दमोह-नोहटा-गुबरा-सिंग्रामपुर रोड पर बहुत खतरनाक गड्ढे हो गए हैं, जिनकी वजह से लोगों का इस सड़क पर चलना दूभर हो गया है.

मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी इस पूरे मामले में एक और दिलचस्प मामला सामने रखते हैं. वे बताते हैं कि पहले इस रोड का मेंटेनेंस का काम एमपीआरडीसी करती थी लेकिन अब ये रोड नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अंतर्गत है तो इस पर काम एनएचएआई के लोगों को करना चाहिए. लेकिन जब एनएचएआई के अफसरों से पूछते हैं तो वे बोलते हैं कि पीडब्ल्यूडी ने अब तक सड़क का पूरी तरह से हस्तांतरण नहीं किया है और जब पीडब्ल्यूडी के अफसरों से बात करते हैं तो वे कहते हैं कि सड़क का हस्तांतरण एनएचएआई को किया जा चुका है.

इससे समझा जा सकता है कि जब कैबिनेट मंत्री को ही दो विभाग फुटबॉल बनाए हुए हैं तो आम आदमी के साथ निर्माण एजेंसियां किस तरह का व्यवहार करती होंगी. कुल मिलाकर अपनी ही सरकार में एक कैबिनेट मंत्री सड़क के गड्ढाें की समस्या को दूर करा पाने में नाकाम हो रहा है.

ADVERTISEMENT

गड्ढाें की वजह से डेढ़ घंटे का सफर चार घंटे में हो रहा पूरा

कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने मीडिया से बात करने के दौरान बताया है कि इन गड्ढाें  की वजह से जबलपुर से दमोह का 110 किमी. का सफर डेढ़ घंटे के बजाया चार से पांच घंटे में पूरा हो रहा है. इसकी वजह से पूरे क्षेत्र की जनता परेशान हो रही है और यहां गड्ढाें के कारण आए दिन हादसे भी हो रहे हैं. गड्ढाें को जल्द भरना होगा, वरना यह सड़क कई गंभीर हादसों को न्यौता देती रहेगी.

ये भी पढ़ें- MP Politics: खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की सांसदी पर मंडराय संकट के बादल! जानें किस बात पर मची BJP में खलबली

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT