कमलनाथ ने भरे मंच से क्यों कहा- दिग्विजय सिंह को खानी पड़ेगी गाली? जानें

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Kamal Nath Digvijay Singh face abuses mp election 2023
Kamal Nath Digvijay Singh face abuses mp election 2023
social share
google news

MP Election 2023: कांग्रेस आज यानि मंगलवार को घोषणा पत्र जारी करने वाली थी, लाव-लश्कर के साथ भोपाल के रवींंद्र भवन पहुंचे पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सबसे पहले अपने उस बयान पर मीडिया के सवाल का जवाब दिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा था और जिसमें ‘दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़िए’ वाला विवादित बयान दिया था.

दरअसल, ये बयान कमलनाथ ने शिवपुरी से वीरेंद्र रघुवंशी का टिकट कटने पर नाराज कार्यकर्ताओं  उन्होंने टिकट कटने से नाराज प्रत्याशियों के समर्थकों से कहा था, जिसमें वह समर्थकों को पहले समझाया इसके बाद बोले- “जाके दिग्विजय और जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़िए’. कमलनाथ इसका जवाब देते उससे पहले दिग्विजय ने उन्हें बीच में टोकते हुए कहा, “नामांकन पत्र के साथ जमा होने वाले A-फॉर्म और B-फॉर्म पर दस्तखत किसके होते हैं? प्रदेश अध्यक्ष के तो, कपड़े भी उन्हीं के फटेंगे.” यानी दिग्विजय ने मीडिया और कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश भर में लाइव चल रहे कार्यक्रम में ये साफ कर दिया कि कपड़े तो कमलनाथ के ही फटेंगे.

ये भी पढ़ें: राजस्थान और छत्तीगसढ़ की पाॅपुलर योजनाओं को मेनीफेस्टो में लाए कमलनाथ, किए ये 101 वादे

कमलनाथ ने कहा- दिग्विजय को दी है पॉवर ऑफ अटॉर्नी

कमलनाथ ने कहा, ‘मेरा और दिग्विजय का संबंध राजनीतिक नहीं हंसी-मजाक का है. मैंने इनको बहुत पहले पॉवर ऑफ अटॉर्नी दी थी, वो ये थी कि आप कमलनाथ के लिए गालियां खाएंगे.’ इतने में दिग्विजय ने कहा, ‘लेकिन गलती कौन कर रहा है ये भी पता होना चाहिए. इसके बाद जोर का ठहाका लगाया.’ सभा में भी ठहाके लगने लगे.

ADVERTISEMENT

VIDEO में मंच से कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह को क्या-क्या कहा?

दिग्विजय बोले- शंकर को विष पीना पड़ा था, हम भी पिएंगे

फिर कमलनाथ ने उन्हें रोकते हुए कहा, ‘गलती हो या न हो, गाली खानी है. मेरा संबंध इनसे बहुत पुराना है, राजनीतिक नहीं है, हमारा पारिवारिक संबंध है.’ दिग्विजय सिंह ने आगे कहा- ‘शंकर जी का काम यही है विष पीना, तो पिएंगे. कमलनाथ ने कहा इन्होंने बहुत सारे पिए हैं और आगे भी पीने पड़ेंगे.’

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: ‘दिग्विजय के कपड़े फाड़ दो’ वाले बयान के बाद आमने-सामने आए दोनों नेता, जानें फिर क्या हुआ?

ये है पूरा मामला?

बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए पिछोर विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थकों का कमलनाथ के बंगले पर प्रदर्शन चल रहा था. सर्मथकों ने शिवपुरी सीट से वीरेंद्र रघुवंशी को टिकट कटने पर सवाल पूछ रहे थे, इस दौरान कमलनाथ ने उन्हें समझाया कि इसमें कुछ गड़बड़ हुई है, वह अन्य नेताओं से बात करेंगे और टिकट कटने की उन्हें भी शर्मिंदगी है. कमलनाथ ने कहा- ‘मैंने दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह पर छोड़ दिया था. मुझे रघुवंशी समाज के व्यक्ति को टिकट देना था, केपी सिंह का नाम कैसे आ गया.’ दिल्ली में बैठक बुलाई है. समर्थकों से कमलनाथ ने कहा कि दिग्विजय और जयवर्धन के कपड़े फाड़ दो.’

ADVERTISEMENT

कपड़े फाड़ने का वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो को भाजपा ने एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि इस वीडियो के सामने आने के बाद कहा कि ये इनके (कांग्रेस) आपराधिक चरित्र को दिखाता है.

ये भी पढ़ें: कमलनाथ किस बात पर हो गए नाराज कि दिग्विजय सिंह और उनके बेटे पर दे दिया ये विवादित बयान

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT