BJP में टिकट पर कलह: श्योपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री तोमर तो लोगों ने निकाली जमकर भड़ास
ADVERTISEMENT
MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर अब राजनैतिक सरगर्मी तेज हो चली हैं. बीजेपी द्वारा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी करने के बाद तमाम स्थानों के साथ ही अब श्योपुर में भी विरोध के सुर उठे हैं. भाजपा का टिकट घोषित होने के बाद पहली बार श्योपुर दौरे पर आये केन्द्रीय कृषि मंत्री एवं भाजपा प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर को भाजपा कार्यकर्ताओं की नाराजगी झेलनी पड़ रही है.
गुरुवार को श्योपुर में ब्रॉडगेज के नवीन रेलवे स्टेशन सहित करोड़ो रूपये के भूमि पूजन और शिलान्यास सहित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुँचे. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तौमर जैसे ही महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हुए तभी हजारो कार्यकर्ताओं ने शिवपुरी रोड पर उनके काफिले को घेर लिया और जमकर नारेबाजी करते हुए महावीर सिंह सिसोदिया को टिकिट देने की मांग की और कडा विरोध प्रदर्शन किया.
इस दौरान केन्द्रीय मंत्री की गाड़ी के आगे कार्यकर्ता डट गये और टिकिट को बदलने की मांग करते हुए उग्र प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान पुलिस से कार्यकर्ताओं की जमकर बहस और धक्का मुक्की भी हुई, जिसके बाद एसपी डाॅ. रायसिंह नरवरिया खुद गाडी से बाहर आकर कार्यकर्ताओं को हटाने में जुट गए.
ये भी पढ़ें- PM मोदी किया साफ, बोले- ‘न गरीबों का पैसा लूटने दूंगा, न कांग्रेस नेताओं की तिजोरी भरने दूंगा’
ADVERTISEMENT
पुलिस की सख्ती के बाद भी कार्यकर्ताओं नहीं माने एवं प्रदर्शन और भी अधिक उग्र कर दिया. करीब 20 मिनट तक केन्द्रीय मंत्री तोमर की गाडी घेराव में फंसी रही और जैसे तैसे केन्द्रीय मंत्री तोमर का काफिला आगे निकल सका. दरअसल केंद्रीय कृषि मंत्री के खासमखास प्रदेश कार्य समिति सदस्य महावीर सिंह सिसोदिया श्योपुर विधानसभा सीट के लिए बीजेपी से टिकट के दावेदार थे लेकिन पार्टी ने पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय को अपना उम्मीदवार बनाया है. महावीर सिंह के समर्थकों ने इसी नाराजगी को जाहिर कर टिकट बदलने की मांग की है.
ये भी पढ़ें– प्रियंका बोलीं- 18 साल में MP में 250 घोटाले हुए, लेकिन इनके नेताओं के घर ED क्यों नहीं पहुंची?
ADVERTISEMENT
नरेंद्र सिंह तोमर बोले, आंतरिक मामला है, सुलझा लेंगे
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से जब विरोध प्रदर्शन के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह हमारा आंतरिक मामला है,हम संबंधित लोगो से बैठकर बात चीत कर लेंगे. भाजपा नेता महावीर सिंह सिसोदिया का कहना है कि केंद्रीय मंत्री के सामने प्रदर्शन केवल उनके स्वागत के लिए हुआ है लेकिन यह बात सही है कि टिकट वितरण के बाद कार्यकर्ताओ और जनता में टीस है. इसलिए कार्यकर्ताओ ने गुस्सा जाहिर किया है. बीजेपी द्वारा बनाए गए प्रत्याशी को जनता सबक सिखा सकती है. उन्होंने खुद के मैदान में उतरने की बात से भी साफ तौर पर इंकार करते हुए कहा कि जनता-कार्यकर्ता चाहेंगे तो निर्णय लेंगे.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें– BJP के इस नेता ने फिर बोला, ‘सिंधिया की मदद से मिली सत्ता पर शिवराज को नहीं बनना चाहिए था CM’
ADVERTISEMENT