बीजेपी के इस पूर्व मंत्री ने किया ऐलान, चुनाव लड़ने से पूर्व क्षेत्र में कराएंगे जनमत संग्रह

अमर ताम्रकर

ADVERTISEMENT

Former Minister Sanjay Pathak MP BJP Katni News MP Assembly Election
Former Minister Sanjay Pathak MP BJP Katni News MP Assembly Election
social share
google news

Katni News: शिवराज सरकार में कभी राज्य मंत्री रहे और वर्तमान में कटनी के विजयराघवगढ़ से विधायक संजय पाठक के एक ऐलान ने सबको चौका दिया है. संजय पाठक ने ऐलान किया है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने से पूर्व अपने विधानसभा क्षेत्र में एक जनमत संग्रह कराएंगे. यदि जनमत संग्रह में क्षेत्रीय जनता उनके चुनाव लड़ने को लेकर 50 प्रतिशत से अधिक संख्या में समर्थन करेगी तो ही वे आगमाी विधानसभा चुनाव में उतरेंगे.

संजय पाठक कटनी जिले के कद्दावर बीजेपी नेता माने जाते हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान के करीबी नेताओं में संजय पाठक को गिना जाता है. कई विवादों में भी उनका नाम सामने आ चुका है. लेकिन अब वे अपने इस ऐलान को लेकर चर्चाओं में हैं. वे बोल रहे हैं कि चुनाव से पूर्व इस बात का चुनाव हो कि क्षेत्रीय जनता उनको चुनाव लड़वाना चाहती भी है या नहीं.

हालांकि ऐसा ऐलान क्यों किया गया है, इसे लेकर संजय पाठक ने अब तक कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है. लेकिन राजनीति के जानकार बता रहे हैं कि ऐसा करके संजय पाठक बीजेपी में अपनी मजबूत हैसियत दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. वे पार्टी नेतृत्व को बताना चाहते हैं कि क्षेत्र की जनता में उनका कितना प्रभाव है. हालांकि संजय पाठक की ओर से इसे लेकर कुछ भी अब तक नहीं कहा गया है.

ADVERTISEMENT

क्या बोले संजय पाठक
उन्होंने कहा कि अगर उन्हें जनमत संग्रह में 50% मत नहीं मिले तो वह आगामी विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. संजय पाठक अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास पर्व के मद्देनजर भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने ये भी कहा कि मैं चुनाव तभी लडूंगा जब इस विधानसभा क्षेत्र के 50% से ज्यादा मतदाता बोलेंगे कि भैया आप चुनाव लड़ो , नहीं तो चुनाव नहीं लड़ूंगा. कोई कुछ बोल दे 50% से एक वोट भी कम मिली तो मैं चुनाव नहीं लडूंगा और ये वोटिंग मैं अभी अगले महीने  कराने जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि जनमत संग्रह के लिए बकायदा वोट छपकर आएंगी और घर घर बांटी जाएंगी.

ये भी पढ़ें- Breaking: पटवारी भर्ती परीक्षा में धांधली की होगी जांच, CM शिवराज ने किया ऐलान

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT