Amarwara By-Election: चुनाव प्रचार में जुटे गोंगपा प्रत्याशी भलावी की सभा की भीड़ ने बढ़ाई BJP-Congress की टेंशन

पवन शर्मा

ADVERTISEMENT

Amarwara By Poll: अमरवाड़ा उपचुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी दे रही भाजपा-कांग्रेस को कड़ी टक्कर. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी देवराबेन भलावी के जनसम्पर्क में दिखाई दी जोरदार भीड़, गोंड गीत गाकर प्रत्याशी के लिये किया अनोखा प्रचार.

social share
google news

Amarwara By Election: छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा का उपचुनाव दिलचस्प होता जा रहा है और इसे रोचक बना रहा है गोडंवाना गणतंत्र पार्टी की उपस्थिति. आज गोंगपा प्रत्याशी देवराबेन भलावी के चुनाव प्रचार में भीड़ उमड़ पड़ी. इस भीड़ को देखकर बीजेपी-कांग्रेस की टेंशन बढ़ गई है. दरअसल, गोंगपा दोनों ही बड़े दलों बीजेपी और कांग्रेस को कड़ी टक्कर देती दिखाई दे रही है. गोंगपा प्रत्याशी देवराबेन भलावी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. वो लगातार आदिवासियों से जनसंपर्क कर रहे हैं.

शुक्रवार को भलावी के समर्थन में आदिवासियों ने गोंडी गीत गाकर अनोखे तरीके से प्रचार किया. इस दौरान लोगों की भीड़ उमड़ रही थी. ऐसे में अनुमान लग रहा है कि अमरवाड़ा उपचुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भाजपा और कांग्रेस को कड़ी टक्कर देगी. वहीं कांग्रेस भी भाजपा को फिर से हराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. 

धीरन शाह के लिए जीतू पटवारी और कमलनाथ ने डाला डेरा

अमरवाड़ा चुनाव में अपने प्रत्याशी धीरन शाह को जिताने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने डेरा डाला हुआ है. वो लगातार आदिवासी क्षेत्रों में जनसम्पर्क कर रहे हैं. उन्होंने वनवासियों बीच झांज बजाया साथ ही हारमोनियम बजाकर आदिवासियों के संग गीत गाते रहे. आदिवासी परिवार में परंपरागत व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे हैं. वही पूर्व सीएम कमलनाथ भी चुनाव प्रचार में हैं. वो लगातार अपने 45 साल के काम जनता के बीच रख रहे हैं.

अमरवाड़ा में बीजेपी की चुनाव कमान सीएम मोहन ने संभाली

अमरवाडा उपचूनाव को बीजेपी हर हाल में जीतना चाह रही है. चुनाव की कमान सीएम मोहन यादव ने खुद संभाल रखी है. सीएम चुनाव की घोषणा होने के बाद से 3 बार अमरवाड़ा का दौरा कर चुके हैं. सीएम सभा के साथ साथ व्यापारी मंडल, समाज सेवी संगठन, प्रबुद्धजनों के साथ भी बैठकें कर रहे हैं. साथ ही पीएचई मंत्री सम्पत्तिया उईके, सांसद विवेक बंटी साहू सहित भाजपा संगठन लगतार क्षेत्र में पहुच कर अपने प्रत्याशी कमलेश शाह के लिए प्रचार कर रहे हैं. चुनाव अब रोचक हो गया है.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने Ladli Behna Yojna के लिए कर दिया बड़ा ऐलान, बताया कब आएंगे खटाखट.. खटाखट 1250 रुपये!

10 जुलाई को चुनाव और 13 को रिजल्ट

10 जुलाई को अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव होगा. वोटों की गिनती 13 जुलाई को होगी. पार्टियां अपने अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. अमरवाडा विधानसभा उपचुनाव त्रिकोणीय हो गया है. बता दें की कांग्रेस विधायक रहते कमलेश शाह ने यह सीट से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था. जिसके बाद सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है, बीजेपी ने कमलेश शाह ने ही उम्मीदवार बनाया है. 

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने शिवराज और सिंधिया को अब दे दी ये बड़ी जिम्मेदारी! क्या बीजेपी में बढ़ रहा है दोनों का कद?

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT