Bharat Bandh 2024: मध्यप्रदेश के इन शहरों में दिखा जोरदार असर, इंदौर, ग्वालियर, गुना सहित कई जिलों में अलर्ट

ADVERTISEMENT

Bharat Bandh 2024: अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देशभर में भारत बंद का आयोजन किया जा रहा है. बसपा, भीम आर्मी एवं अन्य एससी-एसटी संगठनों के आह्वान पर ये बंद आयोजित हो रहा है. इस दौरान ग्वालियर, इंदौर सहित एमपी के कई जिलों में पुलिस अलर्ट मोड पर काम कर रही है.

social share
google news

Bharat Bandh 2024: अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देशभर में भारत बंद का आयोजन किया जा रहा है. बसपा, भीम आर्मी एवं अन्य एससी-एसटी संगठनों के आह्वान पर ये बंद आयोजित हो रहा है. इस दौरान ग्वालियर, इंदौर सहित एमपी के कई जिलों में पुलिस अलर्ट मोड पर काम कर रही है.

सबसे अधिक पुलिस बल की तैनाती ग्वालियर जिले में की गई है. क्योंकि यहां पर 2 अप्रैल 2018 को भी जातिगत दंगे हुए थे. इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस बल की अतिरिक्त टुकड़ियां यहां तैनात की गई हैं. एससी-एसटी संगठनों, भीम आर्मी और बसपा के कार्यकर्ताओं ने यहां रैलियां निकालीं. सभी रैली और मार्च यहां शांतिपूर्वक निकाले गए.

वहीं इंदौर, श्योपुर और गुना में थोड़ा बहुत हंगामा भी देखने को मिला, जिसे पुलिस सख्ती की वजह से काबू कर लिया गया. कुछ इलाकों में दुकानों को जबरदस्ती बंद कराने की कोशिश की गई, जिसकी वजह से हल्की झड़प होने की खबरें भी सामने आईं, जिसे पुलिस की सख्ती के बाद काबू कर लिया गया. आपको बता दें कि पूरे देशभर में भारत बंद का आह्वान एससी-एसटी संगठनों ने किया था. ये सभी एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर का वर्गीकरण किए जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज हैं और उसी के विरोध में ये बंद का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान को फिर से मध्य प्रदेश का CM क्यों नहीं बनाया? खुद खोल दिया राज

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT