Budget 2024: वित्त मंत्री ने बजट में PM अन्न योजना का ऐलान किया तो खुश होकर मेज थपथपाने लगे शिवराज

ADVERTISEMENT

Shivraj on Budget 2024: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यूनियन बजट 2024-25 पर कह दी बड़ी बात. उन्होंने बजट को किसानों के सशक्तिकरण तथा कृषि के आधुनिकीकरण को समर्पित बताया. बता दें कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में पेश किया.

social share
google news

Shivraj on Budget 2024: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यूनियन बजट 2024-25 पर कह दी बड़ी बात. उन्होंने बजट को किसानों के सशक्तिकरण तथा कृषि के आधुनिकीकरण को समर्पित बताया. बता दें कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में पेश किया. इसमें कृषि पर खास फोकस किया गया है. उसके लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बजट का दिल खोलकर स्वागत किया है.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा- किसानों के सशक्तिकरण और कृषि के आधुनिकीकरण को समर्पित बजट है. शिवराज ने एक्स पर बजट की तारीफ में लंबी पोस्ट लिखी. कहा- "किसानों को दीर्घकालिक लाभ देने तथा देश की कृषि को टेक्नॉलॉजी आधारित और केमिकल फ्री बनाने के लिए इस बजट में कई कदम उठाए गए हैं. सरकार ने देशभर के 1 करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने का लक्ष्य रखा है.

विकसित भारत के लिए पहली प्राथमिकता कृषि में उत्पादकता: शिवराज

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा- "विकसित भारत के लिए सरकार की पहली प्राथमिकता कृषि में उत्पादकता तथा अनुकूलनीयता है. फसलों के उत्पादन, भंडारण और विपणन को मजबूत बनाना हमारा संकल्प है. खेती के विविधीकरण तथा जलवायु के अनुकूल किस्मों के विकास पर जोर देने के लिए बजट में प्रावधान किए गए हैं. जिसके अंतर्गत कृषि की 32 तथा बागवानी फसलों की 109 नई किस्में जारी की जाएंगी."

ये भी पढ़ें:  Union Budget 2024 for MP: सोना-चांदी, मोबाइल फोन, कैंसर की दवाएं और ये चीजें हो गईं सस्ती

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

शिवराज ने कहा- आत्मनिर्भरता का रोडमैप तैयार

शिवराज ने आगे कहा- "बजट में दलहन तथा तिलहन के लिए आत्मनिर्भरता हेतु रोडमैप तैयार किया गया है. 400 जिलों में फसलों का डिजिटल सर्वेक्षण के साथ ही 5 राज्यों में जन समर्थ आधारित किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे. इसके अलावा FPO, सहकारी समितियों और स्टार्ट- अप्स को बढ़ावा देंगे. केंद्र सरकार की प्राथमिकता किसान का कल्याण तथा कृषि का विकास है."

ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने रक्षाबंधन से पहले MP की 1.29 करोड़ लाडली बहनों को दे दिया ये बड़ा गिफ्ट, कैबिनेट में किया ऐलान

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT