MP: बैतूल में कांग्रेसियों ने की टोल प्लाजा हटाने की मांग, पुलिस ने कॉलर पकड़ घसीट-घसीट कर पीटा

राजेश भाटिया

ADVERTISEMENT

MP Congress: जहां पूरा देश स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति में डूबा था ,वही मध्य प्रदेश के बैतूल में ग्रामीण और कांग्रेसियों ने टोल प्लाजा हटाने की मांग को लेकर नेशनल हाईवे पर चक्का जाम और धरना प्रदर्शन किया तो पुलिस ने इनको कॉलर से पकड़ कर हटाया और कुछ लोगों पर लाठी भी चलाई.

social share
google news

MP Congress: जहां पूरा देश स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति में डूबा था ,वही मध्य प्रदेश के बैतूल में ग्रामीण और कांग्रेसियों ने टोल प्लाजा हटाने की मांग को लेकर नेशनल हाईवे पर चक्का जाम और धरना प्रदर्शन किया तो पुलिस ने इनको कॉलर से पकड़ कर हटाया और कुछ लोगों पर लाठी भी चलाई.

बैतूल इंदौर फोरलेन पर गढ़ा गांव के पास टोल प्लाजा बनाया गया है. इसको लेकर आसपास के ग्रामीणों का आरोप है कि यह टोल प्लाजा अवैध है. वहीं यही मांग है कि 6 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले ग्रामीणों को टोल टैक्स में छूट दी जाए. इसको लेकर ग्रामीणों ने पहले ज्ञापन दिया था, लेकिन उनकी मांग पर कोई असर नहीं हुआ.

15 अगस्त को गढ़ा टोल प्लाजा के आसपास के ग्रामीणों ने टोल प्लाजा के पास चक्का जाम का आव्हान किया था. इसको लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे सहित ग्रामीणों का समर्थन करने के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेसी भी पहुंचे थे. चक्का जाम की कोशिश करने के दौरान पुलिस ने बलपूर्वक इनको हटा दिया. आंदोलन का नेतृत्व करने वाले लोगों की कॉलर पकड़कर उन्हें पुलिस थाने ले जाया गया और कुछ ग्रामीणों पर लाठी भी चलाई गई. पुलिस की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है.

तहसीलदार ने बताया कि चक्काजाम कर रहे लोगों को सख्ती से हटाया

आंदोलन को लेकर चिचोली तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव का कहना है कि टोल प्लाजा को हटाने की मांग को लेकर चक्काजाम कर रहे लोगों को सख्ती से हटाया गया है. ग्रामीण मनोज घोटे का कहना है कि केंद्रीय मंत्री का कहना है कि 60 किलोमीटर के दायरे में टोल प्लाजा नहीं होना चाहिए. यह टोल प्लाजा जो बना है यह मिलानपुर से 25 किलोमीटर की दूरी पर है और यह अवैध है. 15 दिन पहले इसकी सूचना दी गई थी, लेकिन कर्मचारी मानने को तैयार नहीं हैं. आज धरना और चक्का जाम करने पहुंचे थे, 5 मिनट भी नहीं बैठे और टीआई ने गाली गलौज करते हुए कालर पकड़कर थाने ले गए. कुछ लोगों पर लाठी भी चलाई.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा को कैलाश विजयवर्गीय ने दिया जवाब, बोले, 'ये खटमल-मच्छरों को कब आएगी अक्ल'

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT