MP: रामनिवास रावत तो बन गए कैबिनेट मंत्री! लेकिन कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आईं निर्मला सप्रे का क्या होगा?

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Nirmala Sapre: कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों में सिर्फ रामनिवास रावत को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. लेकिन बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे भी बीजेपी में शामिल हुई थीं लेकिन उन्हें लेकर बीजेपी सरकार ने अभी तक कोई संकेत नहीं दिए हैं, जिसके कारण उनका भविष्य बीजेपी में फिलहाल अधर में लटका नजर आ रहा है.

social share
google news

Nirmala Sapre: कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों में सिर्फ रामनिवास रावत को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. लेकिन बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे भी बीजेपी में शामिल हुई थीं लेकिन उन्हें लेकर बीजेपी सरकार ने अभी तक कोई संकेत नहीं दिए हैं, जिसके कारण उनका भविष्य बीजेपी में फिलहाल अधर में लटका नजर आ रहा है.

श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत चुनाव जीते थे लेकिन उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. बीजेपी ने सिर्फ उनके लिए शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित कर उनको कैबिनेट मंत्री भी बना दिया लेकिन सागर जिले के बीना से कांग्रेस विधायक रहीं निर्मला सप्रे भी जब बीजेपी में शामिल हुई थीं तो उनको भी पार्टी में महत्वपूर्ण स्थान देने का वादा किया था लेकिन रामनिवास रावत की तरह उनको कैबिनेट मंत्री नहीं बनाया गया.

भविष्य में क्या होगा, इसे लेकर भी फिलहाल कुछ भी स्पष्ट नहीं है. राम निवास रावत ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. अगले 6 महीने के अंदर उनकी सीट पर उपचुनाव होगा और उनको जीतकर फिर से विधायक बनना होगा, तभी उनका मंत्रीपद कायम रह सकेगा. वहीं निर्मला सप्रे को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है. खबर को विस्तार से जानने के लिए देखें ये वीडियो.

ये भी पढ़ें- राम निवास रावत मिलेगा ये बड़ा मंत्रालय? कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए एक MLA को मिला ईनाम, दो अभी भी इंतजार में

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT