सड़क पर घायल महिला की मदद करने ऐसे पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, देखें VIDEO

नवेद जाफरी

ADVERTISEMENT

Shivraj Singh Chauhan: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान लंबे समय के बाद अपने गृह जिले सीहोर आए. इसके बाद वे इसके आसपास के जिलों का दौरा करने निकले. रास्ते में उनको घायल महिला मिली. उन्होंने काफिला रुकवा कर महिला को एंबूलेंस से अस्पताल पहुंचाया और घायल महिला की मदद करने उसे अपने हाथ से पानी भी पिलाया.

social share
google news

Shivraj Singh Chauhan: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान लंबे समय के बाद अपने गृह जिले सीहोर आए. इसके बाद वे इसके आसपास के जिलों का दौरा करने निकले. रास्ते में उनको घायल महिला मिली. उन्होंने काफिला रुकवा कर महिला को एंबूलेंस से अस्पताल पहुंचाया और घायल महिला की मदद करने उसे अपने हाथ से पानी भी पिलाया.

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को बुधनी में आयोजित तिरंगा यात्रा के बाद रेहटी जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में एक महिला सड़क पर घायल अवस्था में दिखाई दी. जिसके बाद शिवराज ने अपना काफिला रोक कर महिला का कुशलक्षेम जाना, उन्हें पानी पिलाया और काफिले में शामिल एंबुलेंस से महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

महिला सड़क पर घायल अवस्था में थी. हालांकि किसी वाहन की टक्कर से महिला घायल नहीं हुई थी. संभवत कमजोरी की वजह से बेहोश होकर गिर गई थी, जिसके बाद शिवराज का काफिला जब यहां से गुजरा तो उन्होंने काफिला रोका और कार से उतरकर महिला के पास पहुंचे और फिर उनको पानी पिलाकर एंबूलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. पूरी खबर को विस्तार से जानने के लिए ये वीडियो भी देखें.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कह दी बड़ी बात, बोले 'हम कुर्सी पर बोझ बनने के लिए नहीं आए'

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT