शपथ ग्रहण के दौरान प्रहलाद पटेल के साथ ये क्या हो गया! वीडियो हो गया वायरल

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Mohan Yadav became the CM of MP, Mohan Yadav 19th CM, new CM of MP Mohan Yadav, Mohan Yadav Chief Minister of Madhya Pradesh, Mohan Yadav oath ceremony, new CM Mohan Yadav oath ceremony, prahlad patel, prahlad patel viral video, prahlad patel news, mp
Mohan Yadav became the CM of MP, Mohan Yadav 19th CM, new CM of MP Mohan Yadav, Mohan Yadav Chief Minister of Madhya Pradesh, Mohan Yadav oath ceremony, new CM Mohan Yadav oath ceremony, prahlad patel, prahlad patel viral video, prahlad patel news, mp
social share
google news

MP News: मध्य प्रदेश में आज नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सपन्न हो गया. इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 6 राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे, लेकिन इस दौरान सीएम फेस की रेस में शामिल नेताओं के साथ बड़ा खेल हो गया. पहले खुशियों में झूमते रहे, पूजा-प्रार्थना और अपने लिए लॉबिंग करते रहे, लेकिन सीएम फेस के ऐलान के बाद मुरझाए चेहरे के साथ विधायक दल की बैठक से बाहर जाना पड़ा था.

विधायक दल की बैठक से पहले तक सीएम पद के सबसे मजबूत दावेदार माने जा प्रहलाद पटेल के साथ बड़ा खेल हो गया. उन्हें मंच पर जगह तो मिली लेकिन पहली लाइन में नहीं. शपथ कार्यक्रम के दौरान सभी नेता एक दूसरे से चर्चा में लगे है. मगर प्रहलाद पटेल इधर-उधर ही नजर दौड़ा रहे है. बता दें कि प्रह्लाद पटेल को सीएम की रेस में सबसे आगे माना जा रहा था. उनके समर्थक से लेकर नरसिंपुर की जनता को पूरी उम्मीद थी कि इस बार सीएम नरसिंहपुर से ही बनने वाला है. लेकिन आखिरी वक्त में बड़ा खेल हो गया.

Loading the player...

मुरझाए से नजर आए थे पटेल

सीएम के नाम के ऐलान से पहले हंसी- ठिठोली करने वाले प्रहलाद पटेल का चेहरा ही मुरझा गया. वो विधायक दल की बैठक के बाद सीएम शिवराज के साथ बीजेपी ऑफिस से मुंह लटकाते हुए बाहर जाते दिखे थे. अब सियासी हलकों में चर्चाएं है कि प्रहलाद पटेल का क्या होगा? क्या उनकी टूटी उम्मीद को बीजेपी दोबारा मंत्री बना कर जोड़ पाएगी या आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रहलाद पटेल को फिर से उतारा जाएगा? हालांकि अभी मोहन के मंत्रियों का ऐलान नहीं हुआ है.

माना जा रहा है कि प्रहलाद पटेल को बड़ा मंत्रालय देकर उन्हें दी गई चोट पर मरहम लगाया जा सकता है.. फिलहाल ये तस्वीरे चर्चा का विषय बनी हुई हैं. हालांकि नेताओं की कुर्सी प्रोटोकॉल के हिसाब से लगाई गई थी, और सभी कुर्सी पर नेताओं के नाम भी लिखे थे. जिसे देखकर ही नेता अपनी –अपनी जगह पर बैठे थे. फिलहाल अभी मोहन केबिनेट का विस्तार होना बाकि है, हो सकता है कि प्रहलाद पटेल को इस केबिनेट में जगह दी जाए.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: MP News duepty CM: मालवा और विंध्य को मिली मध्य प्रदेश की सत्ता की चाबी, शपथ के बाद क्या बोले देवड़ा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT