शिवराज क्या देना चाहते हैं संदेश? क्यों बार-बार बदल रहे अपना X का BIO, अब क्या लिखा?

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Bhopal latest news, shivraj singh chouhan change his x bio, Madhya Pradesh news, Bhopal samachar in hindi, Bhopal news hindi me, Bhopal news today, Bhopal news in hindi, Bhopal ki taja khabar, shivraj singh chouhan changed his bio on x writes bhai aur
Bhopal latest news, shivraj singh chouhan change his x bio, Madhya Pradesh news, Bhopal samachar in hindi, Bhopal news hindi me, Bhopal news today, Bhopal news in hindi, Bhopal ki taja khabar, shivraj singh chouhan changed his bio on x writes bhai aur
social share
google news

Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शपथ ले ली है, तो वहीं उनके साथ ही दो डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने भी शपथ ले ली है. शपथ ग्रहण के ठीक पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया X का बायो बदल लिया था. जिसमें उन्होंने खुद को ‘मध्य प्रदेश का पूर्व मुख्यमंत्री’ (फॉर्मर चीफ मीनिस्टर ऑफ मध्य प्रदेश) लिखा था, लेकिन अब एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान ने अपने X का बायो बदला है. उन्होंने गुरुवार को अपने X अकाउंट के बायो में फॉर्मर चीफ मिनिस्टर ऑफ मध्यप्रदेश से पहले ‘भाई और मामा’ जोड़ा है.

दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर अपने सोशल मीडिया पर बायो बदल लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया ‘X’ पर लिखा, ‘भाई और मामा.’ इससे पहले उनके सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री लिखा रहता था. शिवराज सिंह चौहान बतौर मुख्यमंत्री युवाओं के बीच मामा और महिलाओं के बीच भाई के तौर पर लोकप्रिय रहे हैं. आपको बता दें शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद कई महिलाएं मुख्यमंत्री निवास पहुंच गईं थी,जहां वे खूब रोई और इस दौरान शिवराज सिंह चौहान खुद भी भावुक नजर आए थे.  अब सीएम शिवराज के अचानक बायो बदलने की चर्चांए जोरों-शोरों से हो रही हैं.

 

ADVERTISEMENT

मांगने से बेहतर मरना पसंद करूंगा-शिवराज

शिवराज सिंह चौहान ने एक दिन पहले कहा था कि अगर मेरे कार्यकाल के दौरान मुझसे कोई गलती हुई है तो उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं. बीजेपी एक मिशन है. इस मिशन में जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसका निर्वहन करूंगा. मैं कोई फैसला नहीं लेता पार्टी जो फैसला लेगी वह मंजूर होगा. मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा. मेरा ऐसा मानना है अपने लिए कुछ मांगने से बेहतर मरना पसंद करूंगा.

ADVERTISEMENT

केंद्र का आभार जिसने मुझे जनता की सेवा का मौका दिया. प्रदेश संगठन का भी धन्यवाद जिसने कदम से कदम मिलाकर काम किया. जनता ने भी भरपूर साथ दिया. पूर्व सीएम ने सरकारी मशीनरी और अफसरों के लिए कहा प्रशासनिक मित्रों को धन्यवाद जिन्होंने कई योजनाएं बनायीं और पारदर्शिता से वह योजनाएं चलाईं.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: नए CM मोहन यादव को छोड़कर शिवराज को घेरकर खड़ी हो गई जनता, मामा-मामा बोलकर रो पड़े कार्यकर्ता

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT