मध्यप्रदेश में लोग किसको देखना चाहते हैं CM, इस सर्वे में जनता ने बता दिया
ADVERTISEMENT
MP Election 2023: मध्यप्रदेश में चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लगाई जा चुकी है. बीजेपी ने अब तक 4 लिस्ट निकालकर 136 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस की भी 140 उम्मीदवारों की सूची तैयार है, जिसे वे पितृपक्ष के समाप्त होते ही रिलीज करेंगे. इस बीच अब एक ही सवाल हर तरफ गूंज रहा है और वह है कौन बनेगा मुख्यमंत्री. इसे लेकर एक ओपिनियन पोल भी सामने आया है.
एबीपी न्यूज-सी वोटर के इस ओपिनियन पोल में बताया गया है कि 43 प्रतिशत लोग आज भी शिवराज सिंह चौहान को ही मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. हालांकि इसी ओपिनियन पोल में बीजेपी को कांग्रेस से पिछड़ते हुए दिखाया है लेकिन जहां तक बात मुख्यमंत्री के दावेदार के तौर पर है तो जनता की पहली पसंद आज भी शिवराज सिंह चौहान ही हैं.
वहीं दूसरे नंबर सीएम के रूप में जनता की पसंद हैं कमलनाथ. कमलनाथ को 42 प्रतिशत लोगों ने सीएम के रूप में पसंद किया है. इस प्रकार शिवराज को 43 प्रतिशत तो कमलनाथ को 42 प्रतिशत लोगों ने सीएम के रूप में इस सर्वे में पसंद किया है. सर्वे की रिपोर्ट के हिसाब से शिवराज और कमलनाथ के बीच बहुत कांटे की टक्कर है.
बीजेपी के अंदर फैली गुटबाजी और कई तरह की दिक्कतों के बावजूद शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता में कमी नहीं आई है तो वहीं कमलनाथ की लोकप्रियता में पहले की तुलना में इजाफा हुआ है. दोनों को ही मप्र की जनता बतौर सीएम देखना चाह रहे हैं. अब देखना होगा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों में से कौन इस चुनाव को जीतता है और जीतने के बाद कौन मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री बनता है.
ADVERTISEMENT
सर्वे में सीएम फेस के मामले में सिंधिया पिछड़े
इस सर्वे में सिंधिया सीएम की पसंद के रूप में शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ से काफी पिछड़ गए हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया को सिर्फ 10 प्रतिशत लोगों ने ही इस सर्वे में मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी पसंद बताया है. वहीं दिग्विजय सिंह को सिर्फ 2 प्रतिशत लोगों ने सीएम पसंद के रूप में बताया है. इस प्रकार यदि इस सर्वे के आंकड़ों को देखा जाए तो आज भी मुख्यमंत्री पद के लिए लड़ाई दो ही नेताओं के बीच नजर आती है. एक बीजेपी के शिवराज सिंह चौहान और दूसरे कांग्रेस के कमलनाथ. अब देखना होगा कि इस बार कौन बनता है मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री.
ये भी पढ़ें– सिंधिया समर्थकों की इन विधानसभा सीटों पर फंसा है पेंच? जानें क्या बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT