BJP प्रदेश अध्यक्ष बदलने को लेकर अब सागर से फूटा बम, महापौर के पति ने भूपेंद्र सिंह का नाम उछाला

ADVERTISEMENT

BJP President Controvercy, Sagar Political Controvercy
BJP President Controvercy, Sagar Political Controvercy
social share
google news

Politics News: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए भूपेंद्र सिंह का नाम उछाला जाना भाजपा नेता को भारी पड़ गया है. सागर के महापौर के पति के द्वारा वीडी शर्मा की जगह भूपेंद्र सिंह को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाने की बात व्हाट्स एप ग्रुप पर डाली गई थी, ये बात मीडिया में भी उछल गई थी. अब पार्टी ने इस मामले में उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. ये मुद्दा इसलिए और अधिक तूल पकड़ रहा है, क्योंकि जिस भाजपा नेता ने अफवाह उड़ाई है, वह 9 साल पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे.

सागर महापौर के पति ने एक नोटिस जारी किया था. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस नोटिस में भाजपा का नया अध्यक्ष बनाने की बात कही गई थी. इतना ही नहीं नोटिस के मुताबिक भूपेंद्र सिंह को भाजपा का नए प्रदेश अध्यक्ष बनने का दावा किया गया था. पार्टी ने इस व्हाट्स एप मैसेज और नोटिस को गंभीरता से लेते हुए उनके ऊपर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

BJP President Controvercy, Sagar Political Controvercy

ADVERTISEMENT

नए प्रदेश अध्यक्ष की अफवाह
सागर महापौर संगीता तिवारी के पति सुशील तिवारी की ओर से व्हाट्सएप ग्रुप्स में लिखा गया था कि भूपेंद्र सिंह बीजेपी के नए अध्यक्ष हो सकते हैं. इसके साथ ही एक पत्र भी शेयर किया गया था, जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के किसी महिला नेत्री के घर आने जाने का जिक्र किया गया था. जिसके बाद से भूपेंद्र सिंह को भाजपा का अध्यक्ष बनाए जाने की अफवाहें उड़ने लगीं थीं. अब इस मामले के सामने आने के बाद भाजपा संगठन की ओर से महापौर पति सुशील तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

BJP President Controvercy, Sagar Political Controvercy

ADVERTISEMENT

वीडी शर्मा की छवि धूमिल हुई
सागर महापौर के पति सुशील तिवारी को प्रदेश बीजेपी महामंत्री भगवानदास सबनानी ने नोटिस जारी किया है. नोटिस में लिखा है कि सुशील तिवारी ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ अनर्गल बातें लिखी हैं. उनके इस कारनामे के कारण भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और भारतीय जनता पार्टी की छवि धूमिल हुई है. उनसे 3 दिन के अंदर इस मामले में जवाब मांगा गया है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह का सीएम शिवराज सिंह को खुला चैलेंज, बोले दो-दो हाथ हो जाए!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT