धू-धू कर जल गया सतपुड़ा भवन! 4 घंटे बाद भी आग काबू में नही, बार बार हो रहे ब्लास्ट

रवीशपाल सिंह

ADVERTISEMENT

Bhopal, Bhopal News, Fire news, MP Ministry, Mp news, Viral video, mp news update, mp breaking news,
Bhopal, Bhopal News, Fire news, MP Ministry, Mp news, Viral video, mp news update, mp breaking news,
social share
google news

Bhopal News: भोपाल के सतपुड़ा भवन में संचालित मध्यप्रदेश स्वास्थ्य संचालनालय के दफ्तर में भीषण आग लगे हुये करीब 4 घंटे पूरे होने जा रहे हैं, लकिन आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सकता है, मौके पर करीब 18 फॉयर ब्रिगेड मौजूद हैं जो आग बुझाने में लगी हुई हैं, इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इस भीषण आग से बाद सतपुड़ा भवन का अधिकांश भाग जल गया है.

जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम करीब 4 बजे एसी ब्लॉस्ट के कारण सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल पर आग लग गई, आग लगते ही आनन- फानन में पूरे स्टॉफ को बाहर निकाला गया, मौके पर आग बुझाने का काम जारी है लेकिन लगातार हो रहे एसी ब्लॉस्ट के कारण आग काबू नहीं हो पा रही है. 

लगातार हो रहे एसी ब्लॉस्ट
शुरूआती आग लगने का कारण भी एसी ब्लॉस्ट बताया जा रहा है, शाम करीब 4 बजे से अभी तक 30 एसी ब्लॉस्ट हो चुके हैं जिसके कारण आग पर काबू पाने में फॉयर कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. आग कितनी भीषण है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बिल्डिंग में उठती आग की लपटें और धुआं दूर से ही देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: सतपुड़ा भवन की आग को लेकर कांग्रेस का बीजेपी पर हमला, नेता बोले- सरकार जाने वाली है

मुख्यमंत्री ले रहे पल-पल की जानकारी
सतपुड़ा भवन में आग लगने की घटना की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं.  उनके निर्देश पर प्रशासन ने नगर निगम के साथ आर्मी, आईओसीएल, बीपीसीएल, एयरपोर्ट, सीआईएसएफ, भेल, मंडीदीप और रायसेन से फायर ब्रिगेड बुलाने के लिए कॉल कर दिया है. फायर ब्रिगेड को लाने के लिए भोपाल में ट्रैफिक रूट भी क्लियर किया जा रहा है. जिससे फायर ब्रिगेड को घटना स्थल पर पहुंचने में आसानी हो सके.

ADVERTISEMENT

जिस मंजिल से शुरू हुई आग वहां हुआ था रिनोवेशन का काम
जानकारी के अनुसार जिस तल से आग की शुरूआत हुई है वहां कुछ ही महीनों पहले रिनोवेशन का काम कराया गया था, इस दौरान पुराने फर्नीचर को हटाकर नया फर्नीचर लगाया गया था. इसके लिए बाकायदा सरकार ने लाखों रूपये का खर्च किया था, पुराने वेस्ट मटेरियल तक इस आग ने अपनी जद में ले लिया है जिसके कारण आग और भीषण हो चली है. फिलहाल आग बुझाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग! मध्य प्रदेश सरकार के कई अहम दस्तावेज जलकर राख?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT