स्कूल में धर्मांतरण विवाद: BJP कार्यकर्ताओं ने DEO के मुंह पर फेंकी स्याही, लगाए नारे
ADVERTISEMENT
Damoh News: दमोह के गंगा जमुना स्कूल में हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने वाला मामला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. एक ओर जहां इस पूरे मामले की दोबारा जांच शुरू की जा रही है, तो वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे मामले पर नाराजगी जाहिर करते हुये जांच के आदेश दिए हैं. वहीं कार्रवाई न करने से नाराज भाजपा के कार्यकर्ताओं ने DEO के मुंह पर कालिख पोत दी है. जिसका वीडियो साेशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल बीजेपी कार्यकर्ताओं ने DEO के मुंह पर कालिख पोती है, और जय श्री राम के नारे लगातार अपना विरोध दर्ज कराया. स्कूल प्रबंधन पर धर्मान्तरण के आरोप भी लग चुके हैं. जिसको लेकर BJP कार्यकर्ता गंगा आक्रोश साफ तौर पर देखा जा सकता है. भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित बजाज गोलू भैया, भाजपा नेता मोंटी रैंकवार ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जिला शिक्षा अधिकारी दमोह के मुंह पर पोती कालिख है.
मुझे गंगा जमुना स्कूल की जांच ही नहीं मिली- मिश्रा
डीईओ एसके मिश्रा ने बताया कि मंगलवार दोपहर वे अपने दफ्तर से निकल रहे थे. कुछ लोग आए, गाड़ी रोकने लिए कहा और अचानक स्याही फेंक दी और जय श्री राम के नारे लगाने लगे. मैं उनके नाम जानता हूं. वे दमोह के ही रहने वाले हैं. वे गंगा जमना स्कूल मामले में यह सब करने की बात कह रहे हैं, लेकिन इससे मेरा कोई लेना देना नहीं है. न इस मामले में मुझे कोई जांच सौंपी गई है, न ही मैंने कोई रिपोर्ट सब्मिट की है.
ADVERTISEMENT
हमने हिंदू समाज के अपमान का बदला लिया- अमित गोलू बजाज
स्याही फेंकने वाले भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित गोलू बजाज ने कहा कि जिस प्रकार गंगा जमुना स्कूल वालों ने संम्पूर्ण हिंदू समाज एवं सनातन का अपमान किया था और हमारे भ्रष्ट जिला शिक्षा अधिकारी ने पैसे लेकर पूरे मामले को रफा दफा कर दिया. ये हमारे समाज का अपमान था, हमने उनका मुंह काला करके अपना बदला लिया है.
बदले की भावना से किया ये काम
एसके मिश्रा ने बताया कि पूरे मामले की जांच हाई पावर कमेटी को दी गई है. स्याही फेंकने वालों में से एक-दो चेहरों को मैंने देखा है. इनके कुछ बिल पेंडिग थे. इन्होंने बिल लेट जमा किया था, इसलिए पेमेंट लैप्स हो गया था. संभवत: बदले की भावना से ही यह किया गया होगा.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: स्कूल में धर्मांतरण पर शिक्षामंत्री का गंभीर आरोप, आतंकियों से कनेक्शन का जताया संदेह
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: MP: गंगा-जमुना स्कूल में प्रिंसिपल समेत 3 महिला टीचरों ने बदला धर्म, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
ADVERTISEMENT