पिता से हुई मारपीट का बेटे ने लिया खौफनाक बदला, 73 दिन बाद गुफा में इस हालत में मिली लाश

विजय कुमार

ADVERTISEMENT

Son took dreadful revenge after fighting with father, dead body found in this condition after 73 days in the cave
Son took dreadful revenge after fighting with father, dead body found in this condition after 73 days in the cave
social share
google news

Rews News: मध्य प्रदेश में रीवा जिले के अतरैला थाना क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस को कुछ दिन पहले ही जंगल की एक गुफा से नरकंकाल बरामद हुआ था. जिसका पोस्टमार्टम कर पुलिस ने जांच शुरू की, जांच में ऐसा खुलासा हुआ कि पुलिस वालों की भी रूह कांप गई. जिसका नर कंकाल मिला है. जांच में पता चला कि मृतक ने आरोपी के पिता के साथ मारपीट की थी जिसका बदला लेने के लिए उसन हत्या कर दी.इस पूरे मामले का खुलासा कर पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है.

दरअसल पूरा मामला रीवा जिले के अतरैला थाना क्षेत्र का है. बहेलिया के जंगल में एक चरवाहा जब धूप से बचने के लिए गुफा में प्रवेश करता है तो उसे खौफनाक मंजर दिखाई देता है. घबराकर बाहर आया और उसने पुलिस की सूचना दी. मौके पर पुलिस ने नर कंकाल बरामद किया और फॉरेंसिक जांच कराई. इससे कंकाल की पहचान देवघर गांव का निवासी 35 वर्षीय गोल्डी कोल के रूप में हुई. मृतक 30 मार्च 2023 को अचानक घर से लापता हो गया था.

परिजनों ने 11 दिनो तक गोल्डी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने 73 दिनो के बाद 10 जून 2023 को युवक का शव बहेलिया के जंगल से बरामद किया. पुलिस ने पड़ताल की तो सनसनीखेज राज उजागर हुआ.

ADVERTISEMENT

पिता की पिटाई का बदला लेने के लिए कर दी हत्या
73 दिन बाद कंकाल मिलने से पूरे इलाके में सनसनी थी. पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्रित कर कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई. पुलिस ने शक के आधार पर 3 लोगों को गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने तीन आरोपियो को हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया की मृतक युवक ने आरोपी युवक के पिता की पिटाई की थी. जिसका बदला लेने के लिए आरोपी युवक ने साजिश रची और अपने दो दोस्तो के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया.

पिता का बदला लेने के लिए कर दी हत्या
एएसपी विवेक लाल ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियो को हिरासत में लिया है. तीनो आरोपी देवघर गांव के ही निवासी है. इनमे से मुख्य आरोपी मोती कोल के पिता का मृतक गोल्डी से विवाद हुआ था. जिसके बाद मृतक गोल्डी कोल ने उसके पिता की पिटाई कर दी थी. इसी की खुन्नस निकालने के लिए आरोपी मोती कोल ने युवक के हत्या की साजिश रची और 30 मार्च को गोल्डी कोल को अपने साथ बहेलिया जंगल ले गया, फिर पिता की पिटाई का बदला लेते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया. बाद में शव को जंगल में छिपाकर भाग आये. हत्या में लिप्त मोती कोल, रमेश कोल, और बुद्धसेन कोल तीनो को पुलिस पकड़कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: दिल्ली से चाचा के घर ग्वालियर छुट्टी मनाने आई छात्रा से गैंगरेप, दो सगे भाइयों ने की हैवानियत

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT