नगर पालिका की 13 सीटों के लिए हुए उपचुनावों के परिणाम आए सामने, बीजेपी 7-कांग्रेस 6 सीटों पर विजयी

ADVERTISEMENT

Nagar Palika By Election, MP BJP, MP Congress, Nagar Palika By Election Result MP News
Nagar Palika By Election, MP BJP, MP Congress, Nagar Palika By Election Result MP News
social share
google news

MP News: मध्यप्रदेश की विभिन्न नगर पालिका सीटों के लिए उप चुनावों के परिणाम शुक्रवार को सामने आए. कुल 13 सीटों के लिए हुए उप चुनावों में बीजेपी को 7 तो कांग्रेस को 6 सीटों पर विजय प्राप्त हुई. परिणाम लगभग बराबर रहे हैं. सिर्फ एक सीट बीजेपी को कांग्रेस से अधिक मिली है. इस तरह का परिणाम सामने आने के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां इसे विधानसभा चुनावों का सेमी फाइनल बता रहे हैं और खुद की जनता के बीच मजबूत स्थिति का दावा कर रहे हैं.

बीजेपी के खाते में सागर, मुरैना, सतना, छिंदवाड़ा, शहडोल, नीमच की नगर पालिका सीटें आई हैं. वहीं कांग्रेस के खाते में सतना, छिंदवाड़ा, धार, मंदसौर, देवास, बुरहानपुर की नगर पालिका सीटें आई हैं. बीजेपी को इस बात से अधिक खुश नजर आ रही है कि कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा की एक नगर पालिका सीट पर उनका उम्मीदवार विजयी रहा है, जिसे लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी कई बड़े दावे किए हैं.

इन सीटों के चुनाव परिणामों को लेकर दोनों ही पार्टियां बहुत खुश नजर आ रही हैं और आने वाले विधानसभा चुनावों में इनका असर पड़ने के दावे कर रही हैं. हालांकि राजनीति के जानकार बताते हैं कि नगर पालिक के उप चुनावों के परिणाम किसी भी तरह से विधानसभा चुनावों के परिणाम पर कोई असर नहीं डालेंगे.

ADVERTISEMENT

आईएं जानते हैं, कौन उम्मीदवार, कहां से जीता
सागर की बिलहरा सीट पर बीजेपी की कमलेश सौर विजयी रही हैं. मुरैना की जौरा सीट से बीजेपी की बीरबल जाटव विजयी रहीं हैं. सतना की कोटर सीट से बीजेपी की दीपा विजयी रही हैं. छिंदवाड़ा की छिंदवाड़ा सीट से बीजेपी के संदीप सिंह चौहान विजयी रहे हैं. सागर की बांदरी सीट से बीजेपी के पुष्पेंद्र यादव विजयी रहे हैं. सतना की सतना सीट से कांग्रेस के सौरभ मिलक विजयी रहे हैं. शहडोल की बुढार सीट से बीजेपी की रश्मि सिंह विजयी रही हैं. छिंदवाड़ा की डोंगर परासिया सीट से कांग्रेस की पूजा मरकाम विजयी रही हैं. धार के सरदारपुर से कांग्रेस के अमर सिंह विजयी रहे हैं. मंदसाैर की मंदसौर सीट से कांग्रेस की तबस्सुम बी, विजयी रहे हैं. देवास की सतवास सीट से कांग्रेस की अरविंद यादव विजयी रहे हैं. बुरहानपुर की शाहपुर सीट से कांग्रेस की दिपाली महाजन विजयी रही हैं. नीमच की रतनगढ़ सीट से बीजेपी के मुकेश कुमार विजयी रहे हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बोली ये बात
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पार्षदों के उपचुनाव में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है. छिंदवाड़ा की एक नगर पालिका सीट पर बीजेपी का उम्मीदवार जीतकर आया है. मध्यप्रदेश के 2023 के चुनाव का आगाज हो चुका है. कर्नाटक में वीर सावरकर और हेडगेवार को पाठ्यक्रम से हटाने पर बोले कि कांग्रेस में अंग्रेजों के ही नहीं बल्कि मुगलों के भी जींस हैं, इसलिए ये लोग सिर्फ मुगलों और अंग्रेजों का ही इतिहास पढ़ना और पढ़ाना चाहते हैं.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- मालवा में कांग्रेस को मजबूती देने आए गुजराती विधायक, बोले- 12 जिलों की 28 सीटों पर चल रहा काम

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT