जबलपुर रेलवे स्टेशन का बदलेगा नाम, रानी दुर्गावती रखने पर सहमति! राकेश सिंह बोले- प्रक्रिया लंबी, लेकिन..

ADVERTISEMENT

Jabalpur news railway station name will be changed agreed to keep Rani Durgavati Rakesh Singh
Jabalpur news railway station name will be changed agreed to keep Rani Durgavati Rakesh Singh
social share
google news

Jabalpur Railway Station: भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन की तर्ज पर जबलपुर स्टेशन का नामकरण रानी दुर्गावती के नाम पर करने की कवायद शुरू हो गई हैं. जबलपुर के सांसद और लोकसभा के मुख्य सचेतक राकेश सिंह ने पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर जबलपुर स्टेशन का नाम बदलकर रानी दुर्गावती के नाम पर करने को लेकर रायशुमारी की. हालांकि ऐसा कब तक होगा, इसकी कोई तारीख या तय समय सीमा सांसद राकेश सिंह ने नहीं बताई है.

सांसद ने कहा- प्रक्रिया काफी लंबी है और जबलपुर की जनता ने जैसे एयरपोर्ट का नाम रानी दुर्गावती के नाम पर करने की मांग की है, वैसे ही स्टेशन का नाम भी रानी दुर्गावती के नाम पर कर दिया जाए. हालांकि ये प्रक्रिया लंबी है, राज्य सरकार इसके लिए केंद्र सरकार को सिफारिश भेजती है, लेकिन रानी के नाम पर सहमति है.

सर्किट हाउस में हुई इस बैठक में जबलपुर के स्टेशन को नया लुक देने और उसका कायाकल्प करने पर चर्चा हुई. बैठक में तय किया गया है कि स्टेशन में भेड़ाघाट और धुआंधार वॉटरफॉल से जुड़ी प्रतिकृतियां लगाई जाएंगी, इसके अलावा स्टेशन की इमारत को मल्टीलेवल बनाने यात्रियों के लिए रूफ प्लाजा की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही दिव्यांग जनों के लिए स्टेशन पर अलग से आवागमन का रास्ता तैयार करने के मसले पर अधिकारियों और सांसद के बीच लंबी चर्चा हुई.

ADVERTISEMENT

रेलवे जीएम के साथ चर्चा करते सांसद राकेश सिंह, फोटो- सांसद राकेश सिंह ट्विटर से.

बैठक के बाद सांसद राकेश सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा है कि कोरोना काल में बंद गाड़ियों को दोबारा जल्द शुरू कराया जाएगा. उन्होंने दावा किया है कि उनकी कोशिश होगी कि भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से बेहतर सुविधाएं जबलपुर स्टेशन में उपलब्ध कराई जाएं.

ये भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते पहुंचे ग्वालियर, यहां से हैलीकॉप्टर से कूनो नेशनल पार्क पहुंचेंगे

ADVERTISEMENT

नवंबर 22 में बदला गया हबीबगंज स्टेशन का नाम
मध्य प्रदेश में स्टेशन के नाम बदलने की शुरुआत भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन से हुई है. नवंबर 2022 में स्टेशन का उद्घाटन करने पीएम मोदी आने वाले थे, उससे पहले ही स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन कर दिया गया. मध्यप्रदेश सरकार ने इसके लिए अधिसूचना भी जारी की थी. बता दें, इसके लिए शिवराज सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा था. पत्र में कहा गया कि वर्तमान में रेलवे स्टेशन का नाम हबीबगंज रेलवे स्टेशन है जिसे बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया जाए.

ADVERTISEMENT

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 15 नवंबर को आधुनिक सुविधाओं से सज्जित हबीबगंज के वर्ड क्लास रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया था. यूपी के झांसी रेलवे स्टेशन का नाम भी बदला जा चुका है, अब उसे रानी वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन किया जा चुका है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT