MP में बारिश ने मचाया कहर, मौसम विभाग ने 5 जिलों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट!
ADVERTISEMENT
MP weather Update: मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों से बारिश का दौर लगातार जारी है. जबलपुर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश हुई. रीवा, ग्वालियर, सिवनी, मंडला और जबलपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मूसलाधार बारिश की वजह से कई जगहों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलेगी. आने वाले दिनों में भारी बारिश का ये दौर जारी रहेगा.
मध्य प्रदेश में बारिश कहर मचा रही है. भारी बारिश के चलते रविवार को नर्मदा का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे 7 लोग बाढ़ में फंस गए. वहीं छिंदवाड़ा में इतना पानी भर गया कि रोड पर खड़ी कार भी पानी में डूब गई. बारिश के चलते वन विभाग की बाउंड्रीवॉल भी ढह गई. आइए जानते हैं कि आपके जिले में आज कैसा मौसम रहने वाला है.
भारी बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश के 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने रीवा, ग्वालियर, सिवनी, मंडला और जबलपुर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. नीमच, मंदसौर, श्योपुर कलां, मुरैना, भिंड, उत्तरी भोपाल, विदिशा में बिजली के साथ मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. साथ ही ग्वालियर, दतिया, आगर, गुना, शिवपुरी, पन्ना में बिजली के साथ मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है.
ADVERTISEMENT
इन जगहों पर होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक सतना, रीवा, खंडवा, खरगोन, हरदा, राजगढ़, बुरहानपुर, सीहोर, उज्जैन, शाजापुर, बैतूल, रायसेन, सिवनी, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, दक्षिण भोपाल, नरसिंहपुर, बालाघाट, नर्मदापुरम और सागर में इंदौर, देवास, निवारी, टीकमगढ़, छतरपुर, मंडला, डिंडोरी, सीधी, सिंगरौली, दमोह, कटनी, जबलपुर, रतलाम, बड़वानी और धार जिलों में हल्की गरज के साथ बिजली चमकने, आंधी और बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें: जबलपुर में नर्मदा की बाढ़ में फंस गए 7 लोग, रात भर चला रेस्क्यू; जानें फिर क्या हुआ?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT