चर्चित फिल्म 'लापता लेडीज' की शूटिंग MP के इस खूबसूरत गांव में हुई है, जानें क्यों है खास?

13 May 2024

Credits - social Media

फिल्म 'लापता लेडीज' इन दिनों सुर्खियों में है. इस फिल्म को आमिर खान प्रोडक्शन हाउस ने बनाया है.

credits - social media

credits - social media

इसका निर्देशन आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने किया है. क्या आप  जानते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग कहां हुई है?

Credit: Social media

मध्य प्रदेश इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए सबसे बेहतरीन स्पॉट बना हुआ है.

credits - social media

यहां अक्षय कुमार, रवीना टंडन, विद्या बालन, राजकुमार राव, रघुवीर यादव और पंकज त्रिपाठी जैसे दिग्गज कलाकारों की फिल्मों की शूटिंग यहां पर लगातार हो रही हैं.

लापता लेडीज की शूटिंग एमपी की राजधानी भोपाल के करीब सीहोर के गांव 'महोदिया' में हुआ है. खास बात ये है कि पंचायत वेब सीरीज का फुलेरा गांव का सेटअप भी यहीं लगाया गया था.

Credit: Social media

लापता लेडीज घूंघट ओढ़ प्रथा पर आधारित है, जिसमें रवि किशन, प्रतिभा रांता नितांशी गोयल तथा स्पर्श श्रीवास्तव लीड रोल में हैं.

credits - social media

credits - social media

इसके सरल एवं सहज किरदारों ने रील और रियल के इस गैप को खत्म कर दिया है.  लापता लेडिज असल कहानियों पर आधारित है,जहां आज भी उन गावों में घूंघट प्रथा का प्रचलन है

4 से 5 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने बड़े पर्दे  पर 23.29 करोड़ कमाये हैं.

Credit: social media