बारिश भी आपके चेहरे से नहीं छीन पाएगी चमक, रोजाना की इन आदतों से मिलेगा फायदा 

25 July 2024

फोटो- AI

हल्की-फुल्की बारिश के साथ गर्मी बढ़ने से ह्यूमिडिटी का असर हर कहीं देखने मिल रहा है. 

फोटो- AI

ह्यूमिडिटी के कारण चिपचिपाहट के साथ पसीना आता है जिसका बुरा असर हमारी स्किन पर भी पड़ता है. 

फोटो- AI

ज्यादा पसीना हमारे रोम छिद्रों को बंद कर सकता है जिससे मुहांसे ज्यादा निकलने लगते हैं. 

फोटो- AI

अब सवाल है कि हम इनसे किस तरह बचाव कर सकते हैं? तो आइये जानते हैं. 

फोटो- AI

थोड़े-थोड़े समय में मुंह धोते रहिए. इससे मैल और मेकअप साफ हो जाता है, जिससे आपकी स्किन के रोमछिद्र साफ होते रहेंगे. 

फोटो- AI

स्किन से पसीना पोंछने की बजाय उसे हल्के हाथ से सोखें. पसीना पोंछने से स्किन में जलन हो सकती है, जिसकी वजह से इरिटेशन हो सकती है. 

फोटो- AI

सीने वाले कपड़े, हेडबैंड, तौलिये और कैप्स को दोबारा पहनने से पहले धो लें. 

फोटो- AI

चेहरे, गर्दन, पीठ और छाती पर नॉन-कॉमेडोजेनिक प्रोडक्ट्स का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें.

फोटो- AI

बारिश के सीजन में ऑयली मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल ना करें. 

फोटो- AI