फोटो: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट

रात में UP और दिन में MP के अयोध्या में रुकते हैं भगवान राम? जानें क्या है रहस्य

Arrow

फोटो: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट

अयोध्या में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में खास उत्साह है. हर कोई वहां जाने को आतुर है.

Arrow

फोटो: एमपी टूरिज्म

ओरछा को बुंदेलखंड (MP) का अयोध्या कहा जाता है. ओरछा को लेकर कई तरह की मान्यताएं प्रचलित हैं.

Arrow

फोटो: एमपी टूरिज्म

मान्यता है कि भगवान राम दिन में MP के अयोध्या में रुकते हैं और रात में अपने जन्म स्थान यानी कि UP के अयोध्या में.

Arrow

फोटो: एमपी टूरिज्म

भगवान राम को ओरछा में राजा के रूप में पूजा जाता है. यहां भगवान मंदिर के बजाय राजा के महल में ही विराजमान हैं. 

Arrow

फोटो: एमपी टूरिज्म

राम राजा सरकार को बंदूक की सलामी भी दी जाती है. उनके अलावा ओरछा में किसी को गार्ड ऑफ ऑनर नहीं दिया जाता है. 

Arrow

फोटो: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट

कहा जाता है कि एक बार राजाराम अयोध्या से ओरछा जाने लगे तो वहां मौजूद संतों ने उन्हें रोक लिया.

Arrow

फोटो: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट

संतों ने राजा रामचंद्र जी से कहा कि आप अगर अयोध्या से ओरछा चले जाएंगे तो फिर हमारा क्या होगा?

Arrow

फोटो: एमपी तक 

साधुओं समझाइश देते हुए भगवान राम ने फैसला किया कि वो दिन में ओरछा में रहेंगे और रात में अयोध्या.

Arrow

‘सीता’ बनकर फेमस हुई थी ये एक्ट्रेस, रोल निभाकर ही बदल गई थी जिंदगी

अगली वेब स्टोरीज:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें