भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सावन में करें इन मंत्रों का जाप, दूर हो जाएंगी सारी समस्याएं

25 July 2024

फोटो- AI

सावन के पवित्र महीने की शुरुआत 22 जुलाई से हो चुकी है और यह 19 अगस्त तक चलने वाला है. 

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

ऐसे में इस सावन के पूरे महीने में भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व होता है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

अगर आप भगवान शिव की पूजा कर रहे हैं तो पूजा के दौरान आप इन मंत्रों का जाप कर सकते हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

भगवान शिव के मंत्र का उच्चारण पूजा के दौरान करने से भगवान भोलेनाथ अति प्रसन्न होते हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

इसके अलावा मां पार्वती और पूरा शिव परिवार प्रसन्न होता है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

भगवान शिव का गायत्री मंत्र-(ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥) यह मंत्र बौद्धिक क्षमता को बढ़ाकर मानसिक रूप से सशक्त करता है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

महामृत्युंजय मंत्र-(ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥) इस मंत्र का जाप करने से आपके कई विकार दूर हो सकते हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

भगवान शिव का ध्यान मंत्र- (करचरण कृतं वाक्कायजं कर्मजं वा । श्रवणनयनजं वा मानसं वापराधं । विहितमविहितं वा सर्वमेतत्क्षमस्व । जय जय करुणाब्धे श्रीमहादेव शम्भो ॥) इससे आपके जीवन की हर परेशानी दूर हो सकती है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

सावन में धन वैभव की प्राप्ति के लिए "ऊं दारिद्रय दुःख दहनाय नमः शिवाय" मंत्र का जाप करें. इस मंत्र के जाप से धन संबंधी समस्या दूर होती है. 

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा