108 बार ही क्यों पढ़ा जाता है मंत्र? धार्मिक महत्व जानकर रह जाएंगे दंग

21 Aug 2024

Credit: सोशल मीडिया

विभिन्‍न धर्मों में कुछ खास अंकों को शुभ या अशुभ माना गया है. इसके पीछे कारण भी दिए गए हैं. 

Credit: सोशल मीडिया

हिंदू धर्म में 108 अंक को बेहद शुभ और पवित्र माना गया है.

Credit: सोशल मीडिया

यही वजह है कि जब ईश्वर के नाम का या मंत्र का जप करना हो तो इसकी संख्‍या 108 बार ही रखी जाती है. 

Credit: सोशल मीडिया

यही वजह है कि हिंदुओं की मंत्र जाप करने वाली माला में 108 मनके होते हैं.

Credit: सोशल मीडिया

रुद्राक्ष की माला में भी 108 मनके ही होते हैं.

Credit: सोशल मीडिया

किसी भी मंत्र को 108 बार जपने के पीछे की कई पौराणिक मान्यताएं हैं,

Credit: सोशल मीडिया

108 को ब्रह्मांड की अनंतता का प्रतीक माना जाता है. 

Credit: सोशल मीडिया

वैदिक ज्योतिष के अनुसार 12 सौर गृह और 9 चंद्र गृह हैं, ऐसे में इन दोनों संख्या को गुणा करने पर 108 आता है. 

Credit: सोशल मीडिया

ज्योतिष शास्त्र में 108 अंक का महत्‍व- ज्योतिष शास्त्र में भी 108 अंक का बड़ा महत्‍व है. ज्‍योतिष में 12 राशियां होती हैं और 9 ग्रह इनमें विचरण करते रहते हैं. 12 और 9 अंक का एक-दूसरे से गुना करने पर 108 आता है. 

Credit: सोशल मीडिया

 यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. MPTAK इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Credit: सोशल मीडिया