झील ही नहीं झरनों के लिए भी मशहूर है भोपाल, मानसून में जरूर देखें ये वॉटरफॉल

18 July 2024

Credit: MP Tourism

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल 'झीलों की नगरी' अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है. 

Credit: MP Tourism

भोपाल को 'सिटी ऑफ लेक्स' के नाम से भी जाना जाता है. भोपाल का नाम देश के सबसे सुकून भरों शहरों में शामिल है.

Credit: MP Tourism

झीलों के शहर में देश का सबसे बड़ा मानव निर्मित लेक 'बड़ा तालाब' है.

Credit: MP Tourism

मानसून के दिनों में लेक व्यू किनारे भुट्टा खाने और बड़े तालाब के नजारे देखने लोग पहुंचते हैं.

Credit: MP Tourism

इसके साथ ही भोपाल का छोटा तालाब भी बेहद सुंदर है. इसके किनारे खूबसूरत ताज उल मस्जिद है.

Credit: MP Tourism

भोपाल के पास महादेव पानी नामक वॉटरफॉल है, जो 100 फीट की ऊंचाई से गिरता है. ये राजधानी से 25 Km दूर है.

Credit: AI

भोपाल के पास ही अमरगढ़ वॉटरफॉल है, ये 150 फीट की ऊंचाई से गिरता है. अमरगढ़ भोपाल से 65 Km दूर है. 

Credit: MP Tourism

हलाली डैम का झरना बेहद सुंदर है. इसके पास छोटी पचमढ़ी है. ये भोपाल से 41 KM दूर है. 

Credit: AI