खूबसूरत झरनों से गुलजार रहती है 'सिटी ऑफ वॉटरफॉल', देखना न भूलें MP की ये जगह

24 AUG 2024

Credit: MP Tourism

मध्य प्रदेश का एक शहर 'सिटी ऑफ वाटरफॉल' के नाम से मशहूर है, जो बेहद सुंदर है.

Credit: MP Tourism

रीवा को एमपी की 'सिटी ऑफ वाटरफॉल' कहा जाता है, दरअसल यहां कई खूबसूरत झरने हैं.

Credit: MP Tourism

रीवा जिले में 60 से 70 किलोमीटर के दायरे में कई ऊंचे झरने हैं, जो बेहद खूबसूरत लगते हैं. 

Credit: MP Tourism

एमपी का सबसे ऊंचा जलप्रपात बहुती भी रीवा में है. सेलर नदी पर स्थित ये झरना करीब 600 फीट की ऊंचाई से गिरता है.

Credit: MP Tourism

रीवा में स्थित चचाई वॉटरफॉल 130 मीटर ऊंचा है, ये मध्य प्रदेश दूसरा सबसे ऊंचा झरना है. 

Credit: MP Tourism

क्योटी वॉटरफॉल भी अलौकिक सुंदर है, ये झरना ऊंचे चट्टानी पहाड़ों से गिरता है.

Credit: MP Tourism

पूर्वा वॉटरफॉल भी बेहद खूबसूरत है. इसके शांत और सुंदर नजारे आपका दिल लूट लेंगे

Credit: MP Tourism