कश्मीर नहीं इंदौर में है फूलों से गुलजार ये खूबसूरत वैली, नजारे देख हार जाएंगे दिल 

18 June 2024

Credit: MP Tourism

कश्मीर की खूबसूरती की वजह से इसे भारत का स्वर्ग कहा जाता है. हर कोई कश्मीर घूमने की तमन्ना रखता है. 

Credit:  Atulya Bharat

कश्मीर वैली मशहूर जगह है, जो ट्यूलिप के फूलों से गुलजार रहती है. इसे देखने दुनियाभर से लोग आते हैं.

Credit:  Atulya Bharat

इंदौर में भी एक ऐसी ही खूबसूरत जगह है, जहां फूलों की घाटी है. इस जगह का नाम है लोटस गुलावट वैली.

Credit: AI

लोटस वैली इंदौर के गुलावट गांव में स्थित है. ये जगह 300 एकड़ में फैली है, जहां चारों तरफ कमल के फूल खिलते हैं.

Credit: MP Tourism

कमल के फूलों से गुलजार रहने वाली लोटस गुलावट वैली बेहद खूबसूरत है. यहां झील के बीच कमल खिलते हैं. 

Credit: MP Tourism

गुलावट लोटस वैली में स्थित झील की तुलना कश्मीर की डल झील से की जाती है. यहां बोटिंग भी कराई जाती है.

Credit: MP Tourism

गुलावट लोटस वैली इंदौर से 22 किलोमीटर दूर है. वर्तमान में फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी के लिए ये जगह काफी मशहूर हो रही है. 

Credit: MP Tourism