इंदौर से सिर्फ इतनी दूरी पर है MP का 'मिनी गोवा', मानसून में मिलेगा Sea Beach जैसा फील

15 July 2024

Credit: AI

छुट्टियों में ज्यादातर लोग गोवा जाना पसंद करते हैं, लेकिन गोवा घूमने के लिए सबके पास बजट नहीं होता है.

Credit: MPTak

अगर आप सस्ते में गोवा का मजा लेना चाहते हैं तो मध्य प्रदेश के 'मिनी गोवा' की सैर कर सकते हैं. 

Credit: MPTak

'मिनी गोवा' के नाम से मशहूर मध्य प्रदेश की ये खूबसूरत जगह मंदसौर में जिले में स्थित है.

Credit: MPTak

हम बात कर रहे हैं कंवला गांव के बारे में, ये मंदसौर की भानपुरा तहसील में स्थित है. 

Credit: MPTak

चंबल नदी के किनारे बसे कंवला गांव के नजारे गोवा की तरह लगते हैं, जिससे इसे मिनी गोवा कहते हैं.

Credit: MPTak

यहां चंबल नदी रेतीली है. वहीं इसका किनारा इतना चौड़ा है कि बीच की तरह लगता है. 

Credit: MPTak

मिनी गोवा में 2 बड़ी चट्टानें हैं, जो नदी के बीच किसी आईलैंड की तरह दिखाई देती हैं. 

Credit: MPTak

कंवला गांव मंदसौर से करीब 145 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इंदौर से ये 5-6 घंटे की दूरी पर है. 

Credit: MPTak

कैसे पहुंचे? कंवला का नजदीकी रेलवे स्टेशन मंदसौर है. यहां से बस या टैक्सी के जरिए पहुंच सकते हैं.

Credit: MPTak