गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट है छिंदवाड़ा की ये जगह, हिल स्टेशन जैसे खूबसूरत हैं नजारे

11 May 2024

Credit: AI

मध्य प्रदेश में एक बेहद खूबसूरत है, जिसके नजारे हिल स्टेशन की तरह खूबसूरत लगते हैं.

Credit: MPTourism

हम बात कर रहे हैं तामिया के बारे में, जो 1200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. 

Credit: MPTourism

छिंदवाड़ा जिले में स्थित तामिया बेहद खूबसूरत जगह है. ये महाराष्ट्र की बॉर्डर के करीब है.

Credit: MPTourism

तामिया का झरना भी बहुत मशहूर है. इसके आसपास हरे-भरे जंगल और ऊंचे पहाड़ हैं.

Credit: MPTourism

तामियां की ऊंची वादियों से सनसेट का नजारा बेहद खूबसूरत लगता है.

Credit: MPTourism

यहां कई रिजॉर्ट भी हैं, जहां आप रुक सकते हैं. साथ ही खाने का लुत्फ भी उठा सकते हैं. 

Credit: MPTourism

अगर आप खूबसूरत और सस्ते टूरिस्ट प्लेस की तलाश कर रहे हैं तो तामिया बेस्ट हो सकता है.

Credit: MPTourism