MP से है सम्राट अशोक का खास नाता, यहां है 2000 साल पुराना शिलालेख, जानें

16 July 2024

Credit: Katni District

कटनी जिले में स्थित रूपनाथ धाम मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन और ऐतिहासिक स्थलों में शामिल है.

Credit: Katni District

रूपनाथ धाम में सम्राट अशोक से जुड़े शिलालेख हैं, जो करीब 2000 साल  से भी ज्यादा पुराने हैं.

Credit: Katni District

पहाड़ी पर विशाल पत्थरों के बीच बनी एक गुफा हैं, यहीं सम्राट अशोक के शिलालेख मौजूद हैं.

Credit: Katni District

कहा जाता है कि 232 ईसा पूर्व तक मौर्य सम्राट अशोक बहोरीबंद के समीप स्थित रूपनाथ में रुके थे.

Credit: Katni District

रूपनाथ धाम में मौजूद शिलालेश अशोक के रहने और ठहरने का प्रमाण देते हैं.

Credit: Katni District

यह स्थान हिंदुओं की आस्था का केंद्र भी है. यहां एक पंचलिंगी शिव प्रतिमा है, जिसे रूपनाथ के नाम से जाना जाता है.

Credit: Katni District

पहाड़ी में तीन कुंड हैं: सबसे नीचे सीता कुंड, मध्य में लक्ष्मण कुंड और सबसे ऊपर भगवान राम का कुंड है.

Credit: Katni District