इन 7 सुंदर शहरों के बिना अधूरी है MP की यात्रा, यहां है कुदरती खूबसूरती की भरमार

14 May 2024

Credit: MP Tourism

मध्य प्रदेश शांत और खूबसूरत जगह है. आज हम आपको यहां की 7 सबसे सुंदर जगहों के बारे में बताएंगे. 

Credit: MP Tourism

पचमढ़ी मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन है. सतपुड़ा की वादियों के बीच पचमढ़ी में पहाड़ों के अलावा कई झरने भी हैं.

Credit: MP Tourism

ओरछा को राजा राम की नगरी कहा जाता है. यहां मंदिरों के अलावा महल और किले हैं. ओरछा की रिवर राफ्टिंग भी फेमस है.

Credit: MP Tourism

मांडू विंध्याचल की वादियों के बीच स्थित है. हरे-भरे मांडू में कई सुंदर किले और महल हैं.

Credit: MP Tourism

अमरकंटक नर्मदा का उद्गम स्थल है. ये मैकाल की पहाड़ियों पर स्थित है. ये जगह प्राकृतिक खूबसूरती के लिए मशहूर है.

Credit: MP Tourism

जबलपुर में भेड़ाघाट और धुआंधार फॉल्स हैं. यहां संगमरमरी चट्टानों के बीच से नर्मदा बहती है,जो अनोखा नजारा है.

Credit: MP Tourism

महेश्वर अपने सुंदर घाटों के लिए जाना जाता है. यहां के घाटों की तुलना बनारस से होती है.

Credit: MP Tourism

ग्वालियर में आज भी शाही राजघरानों की झलक देखने को मिलती है. यहां का महल बेहद सुंदर है.

Credit: MP Tourism