2000 फीट की ऊंचाई पर बसा है ये खूबसूरत गांव,  हिल स्टेशन जैसे लगते हैं यहां के नजारे

16 June 2024

Credit: MP Tourism

विन्ध्याचल की पहाड़ियों पर करीब 2000 फीट की ऊंचाई पर एक बेहद खूबसूरत नगरी स्थित है.

Credit: MP Tourism

हम बात कर रहे हैं मांडू के बारे में, जो अपने प्राकृतिक खूबसूरती के लिए दुनियाभर में मशहूर है. 

Credit: MP Tourism

मांडू का दूसरा नाम मांडवगढ़ है. इसके नजारे इतने खूबसूरत हैं कि देखकर हर कोई खुश हो जाता है.

Credit: MP Tourism

प्राचीन समय में मांडू को शादियाबाद के नाम से भी जाना जाता था, जिसका अर्थ खुशियों का शहर है.

Credit: MP Tourism

यहां कई सुंदर महल और किले हैं. इसके अलावा मांडू में चट्टानों, खंडहरों और पहाड़ों को भी देख सकते हैं. 

Credit: MP Tourism

मांडू में करीब 12 प्रवेश द्वार हैं, जिनमें दिल्ली दरवाजा प्रमुख है. इसे मांडू का प्रवेश द्वार कहा जाता है.

Credit: MP Tourism

यहां रानी रूपमती का महल, हिंडोला महल, जहाज महल और अशरफी महल जैसे कई जगहें हैं, जहां घूम सकते हैं. 

Credit: MP Tourism