दुनियाभर में मशहूर चंदेरी फोर्ट, भूतिया फिल्मों की शूटिंग के लिए क्यों बना बॉलीवुड की पहली पसंद?

24 July 2024

Credit: MP Tourism

मध्य प्रदेश का चंदेरी अपने ऐतिहासिक किलों और खूबसूरत महलों के लिए मशहूर है.

Credit: MP Tourism

यही वजह है कि चंदेरी अब पर्यटकों के साथ-साथ बॉलीवुड डायरेक्टरों की भी पहली पसंद बनता जा रहा है.

Credit: MP Tourism

यहां भूतिया फिल्मों की शूटिंग की जा रही है. स्त्री-2 मूवी को चंदेरी किले में ही फिल्माया गया है. 

Credit: MP Tourism

चंदेरी का खूबसूरत किला बेहद मशहूर है. ये चन्द्रागिरि नामक एक पहाड़ी पर मौजूद है.

Credit: MP Tourism

इसका निर्माण 11वीं शताब्दी में किया गया था. किले का निर्माण कीर्तिपाल महाराज ने करवाया था.

Credit: MP Tourism

ये किला 5 किमी लंबा और 1 किमी चौड़ा है. ये फोर्ट स्थापत्य कला का शानदार नमूना है.

Credit: MP Tourism

चंदेरी फोर्ट के अंदर कई महल और मंदिर हैं, जिन्हें आप देख सकते हैं.

Credit: MP Tourism

चंदेरी किले के साथ खूनी दरवाजा, सिंगपुर महल, बादल महल, कटिघाटी गेट भी जरूर देखें.

Credit: MP Tourism

चंदेरी की साड़ियां भी बहुत मशहूर हैं. दुनियाभर में इन खूबसूरत साड़ियों की डिमांड है.

Credit: MP Tourism