एक रेलवे स्टेशन ऐसा भी, जहां ट्रेन राजस्थान में खड़ी होती है और टिकट लेनी पड़ती है MP से

13 June 2024

Credit: MPTak

भवानी मंडी स्टेशन दो हिस्सों में बंटा है, एक मध्य प्रदेश में और दूसरा राजस्थान में.

Credit: MPTak

स्थान: भवानी मंडी स्टेशन दोनों राज्यों की सीमा पर स्थित है. इसका एक हिस्सा मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में और दूसरा राजस्थान के झालावाड़ जिले में आता है.

Credit: MPTak

रेलवे डिवीजन: भवानी मंडी स्टेशन पश्चिम रेलवे ज़ोन के कोटा डिवीजन मे आता है.

Credit: MPTak

प्रमुख शहर: यहां से कई प्रमुख शहरों तक ट्रेन से यात्रा की जाती है, जैसे कोटा, रतलाम, उज्जैन और भोपाल.

Credit: AI

स्टेशन कोड: भवानी मंडी का स्टेशन कोड BWM है.

Credit: AI

इतिहास: भवानी मंडी स्टेशन का निर्माण 1951 में हुआ था यह निर्माण ब्रिटिश काल में किया गया था,और यह भारतीय रेलवे में शामिल हुआ था.

Credit: MPTak

आर्थिक महत्त्व: भवानी मंडी एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र है और यहाँ से कृषि उत्पादों को भेजा जाता है.

Credit: AI

पर्यटन: भवानी मंडी के आसपास कई पर्यटन स्थल भी हैं, जैसे भवानी माता मंदिर, जो पर्यटकों को आकर्षित करता हैं.

Credit: MPTak