फोटो:  एमपी तक 

मध्य प्रदेश में एक ऐसा अनोखा पेड़ है, जिसे वीवीआईपी की तरह विशेष सुरक्षा दी जाती है.

Arrow

फोटो:  एमपी तक 

इस खास पेड़ की सुरक्षा के लिए 24 घंटे 4 गार्ड तैनात रहते हैं, जो चारों तरफ से निगरानी करते हैं. 

Arrow

फोटो:  एमपी तक 

वीवीआईपी सुरक्षा वाले इस पेड़ का नाम बोधि वृक्ष है, जो एक पीपल का पेड़ है. 

Arrow

फोटो:  एमपी तक 

पेड़ श्रीलंका के तत्कालीन प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे ने साल 2012 में भारत दौरे के दौरान लगाया था.

Arrow

फोटो:  AI से डेवलप

यह उस पेड़ का अंश है, जिसके नीचे बैठकर भगवान बुद्ध ने ज्ञान हासिल किेया था. 

Arrow

फोटो:  एमपी तक 

यह पेड़ भोपाल और विदिशा के बीच सांची की पहाड़ियों के पास लगा है. 

Arrow

फोटो:  एमपी तक 

इसकी सुरक्षा में एमपी की सरकार हर साल 12-15 लाख रुपये खर्च करती है. 

Arrow

फोटो:  एमपी तक 

इसकी निगरानी करने के लिए डीएम और कृषि विभाग के अधिकारी आते हैं. 

Arrow

कूनो में लगातार मर रहे हैं चीते, लेकिन सरकार ने कहा ‘चिंता की बात नहीं’

स्टोरी डिटेल

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें