फोटो- एमपी तक

मध्य प्रदेश के भिंड के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय पैरा स्वीमर सतेंद्र सिंह लोहिया ने एक और बड़ा मुकाम हासिल किया है.

Arrow

फोटो- एमपी तक

दिव्यांग तैराक सत्येंद्र सिंह ने लंदन से फ्रांस और फ्रांस से लंदन तक 72 किमी की मैराथन तैराकी सफलता पूर्वक पूरी कर ली है. 

Arrow

फोटो- एमपी तक

इस रिले तैराकी में छह दिव्यांग तैराकों के दल का उन्होंने नेतृत्व किया है. 

Arrow

फोटो- एमपी तक

सत्येंद्र ने अपनी टीम के साथ 18 जुलाई को UK में डोबर समुद्रतट से स्थानीय समयानुसार रात्रि 3.17 मिनट पर तैराकी शुरू की थी. 

Arrow

फोटो- एमपी तक

यहां से सतेंद्र और उनकी टीम फ्रांस के वेसेंट समुद्रतट शाम को 5.17 मिनट पर पहुंची.

Arrow

फोटो- एमपी तक

टीम 19 जुलाई को स्थानीय समयानुसार 10.40 मिनट पर वापस यूके पहुंची थी, इस तरह 31 घंटे 29 मिनट में टीम ने कुल 70 किमी की दूरी तय की है.

Arrow

फोटो- एमपी तक

मध्यप्रदेश के भिंड जिले के रहने वाले सतेंन्द्र सिंह को प्रदेश भर से शुभकामनाएं मिल रही हैं.

Arrow

फोटो- एमपी तक

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर सतेंद्र और उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं दी हैं. 

Arrow

फोटो- एमपी तक

सतेंद्र इसके पहले करीब 6 नेशनल दिव्यांग स्वीमिंग चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुके हैं और 6 सिल्वर एवं 7 ब्रॉन्ज जीत चुके हैं.

Arrow

पति को गोद में उठाए कलेक्ट्रेट पहुंची महिला ने क्यों कहा कि मैं ज्योति मौर्य नहीं हूं?

स्टोरी डिटेल

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें