फोटो- श्रद्धा गोमे के फेसबुक हैंडल से

देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी UPSC को माना जाता है, बहुत कम ही लोग इसे पहली बार में पास कर पाते हैं.

Arrow

फोटो- श्रद्धा गोमे के फेसबुक हैंडल से

इंदौर की रहने वाली श्रद्धा गोमे ने 26 साल की उम्र में अपने पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी परीक्षा पास की है.

Arrow

फोटो- श्रद्धा गोमे के फेसबुक हैंडल से

वह मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली हैं. उनके पिता रमेश कुमार गोमे रिटायर्ड एसबीआई अफसर हैं.

Arrow

फोटो- श्रद्धा गोमे के फेसबुक हैंडल से

लॉ एंट्रेंस एग्जाम यानी क्लैट परीक्षा में टॉप करने के बाद उन्हें NLSIU बेंगलुरु में एडमिशन मिल गया था.

Arrow

फोटो- श्रद्धा गोमे के फेसबुक हैंडल से

2018 में बीए एलएलबी पास करने वाली श्रद्धा गोमे ने इस कोर्स की पढ़ाई के दौरान 13 गोल्ड मेडल जीते थे. 

Arrow

फोटो- श्रद्धा गोमे के फेसबुक हैंडल से

ग्रेजुएशन पूरा होते ही उन्हें हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड में बतौर लीगल मैनेजर नौकरी मिल गई थी. तब वह अक्सर लंदन में ही रहा करती थी.

Arrow

फोटो- श्रद्धा गोमे के फेसबुक हैंडल से

श्रद्धा ने अपने स्कूली दिनों में ही सोच ही लिया था वो UPSC की परीक्षा देंगी,  जिसके लिए उन्होंने बचपन से ही अपना बेस मजबूत करने में ज्यादा समय दिया.

Arrow

फोटो- श्रद्धा गोमे के फेसबुक हैंडल से

श्रद्धा ने महज ने डेढ़ साल में ही यूपीएससी की तैयारी की और उसे पास भी किया, श्रद्धा बचपन से ही हर फीज्ड में टॉपर रही हैं.

Arrow

फोटो- श्रद्धा गोमे के फेसबुक हैंडल से

श्रद्धा ने डिबेट कंपीटिशन में पहला स्थान प्राप्त किया था, जिसके बाद उन्हें भारत सरकार ने UK, USA, सहित पांच देशों के लिए चयन किया था. 

Arrow

SDM निशा बांगरे के चुनाव लड़ने की अटकलें तेज, कमलनाथ से मिलने पर लगे कयास

स्टोरी डिटेल

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें