16APR2024
फोटो-MPTAK
संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विसेस परीक्षा-2023 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं.
फोटो-MPTAK
इसमें मध्य प्रदेश की बेटियों ने बाजी मारी हैं, जिनमें धार जिले की माही शर्मा ने अपने दूसरे प्रयास में ही सफलता हासिल की है.
फोटो-MPTAK
आपको बता दें धार जिलें की माही शर्मा ऑल इंडिया लेवल पर 106 वीं रैंक हासिल की है.
फोटो-MPTAK
माही के पिता राजू शर्मा एक किराना व्यापारी हैं. माही ने दिल्ली में रहकर परीक्षा की तैयारी की है.
फोटो-MPTAK
माही शर्मा अब सरदारपुर तहसील की पहली तो धार जिले की संभवतः दूसरी महिला IPS होंगी.
फोटो-MPTAK
माही ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और शिक्षकों के साथ ही अपने गुरू देवेंद्र सतपुड़ा दिया है.
फोटो-MPTAK
माही की सफलता की खबर लगते ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
फोटो-MPTAK