दुर्लभ आम 'नूरजहां' के बचे सिर्फ 10 पेड़, बचाने में जुटी MP सरकार

20May2024

फोटो-MPTAK

अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा क्षेत्र के दुर्लभ 'नूरजहां' आम के गिने-चुने पेड़ बचे हैं. 

फोटो-MPTAK

इससे चिंतित अधिकारी अब आम की इस खास प्रजाति को आने वाली पीढ़ियों के वास्ते बचाने में जुटे हुए हैं. 

फोटो-MPTAK

अफगान मूल की मानी जाने वाली नूरजहां आम की किस्म अपने बड़े आकार के लिए जानी जाती है. 

फोटो-MPTAK

जिसका वजन 3.5 किलोग्राम से 4.5 किलोग्राम के बीच होता है. साथ ही बाजार में कीमत 1000 रुपये से लेकर 1200 रुपये प्रति किलो तक होती है. 

फोटो-MPTAK

लेकिन इन खास आमों के पेड़ो की घटती हुई संख्या को देखते हुए सरकार चिंतित है. नूरजहां आम के केवल 10 फल देने वाले पेड़ बचे हैं. 

फोटो-MPTAK

अधिकारियों ने दावा किया कि अगले पांच वर्षों में पौधारोपण कर इनकी संख्या 200 तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं.

फोटो-MPTAK

पेड़ों की संख्या के साथ ही आमों की पैदावार भी कम हो रही है पहले जो आम 4 किलो का हुआ करता था अब वो आम 3 किलो तक का ही हो रहा है. 

फोटो-MPTAK

नूरजहां किस्म के पेड़ जनवरी में बौर आने शुरू हो जाते हैं और आम जून में पकने के बाद आम बाजार में बिक्री के लिए आते हैं. 

फोटो-MPTAK