कौन हैं MPPSC Rank-1 अंकिता पाटकर? जानिए इनकी सक्सेस स्टोरी

7June2024

Credit: Ankita Patkar/Insta

MPPSC का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है और लड़कियों ने बाजी मारी है.

Credit: Ankita Patkar/Insta

MPPSC टॉप 10 में से 7 स्थान पर कब्ज़ा किया, जिसमें से रायसेन की अंकिता पाटकर ने पहला स्थान हासिल किया है.

Credit: Ankita Patkar/Insta

अंकिता एक साधारण मध्यमवर्गीय परिवार से आती हैं, उनके परिवार ने उन्हें निरंतर समर्थन और प्रेरणा दी.

Credit: Ankita Patkar/Insta

अंकित पिता दौलत राम पाटकर पोस्ट ऑफिस में एजेंट के पद पर है और माँ चंद्रकला पाटकर शिक्षक से रिटायर है.

Credit: Ankita Patkar/Insta

अंकिता के सफलता के सूत्र हैं, नियमित पढ़ाई, हर रोज 8 से 10 घंटे पढ़ाई करने की आदत बनाई थी.

Credit: Ankita Patkar/Insta

अंकिता ने परीक्षा की तैयारी के लिए एक स्पष्ट और प्रभावी रणनीति बनाई थी.

Credit: Ankita Patkar/Insta

अंकिता ने अपने लक्ष्य को पाने के लिए समर्पण और दृढ़ता के साथ मेहनत की.

Credit: Ankita Patkar/Insta

उन्होंने स्वयं नोट्स बनाकर महत्वपूर्ण बिंदुओं में लिखा, जो अंतिम समय में रिवीजन में सहायक रहे.

Credit: Ankita Patkar/Insta

उन्होंने अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा, जिससे वे ताजगी और ऊर्जा से भरी रहीं.

Credit: Ankita Patkar/Insta

अंकिता को अपने परिवार और शिक्षकों का पूरा सहयोग मिला, जिसने उन्हें प्रेरित और प्रोत्साहित किया.

Credit: Ankita Patkar/Insta