फोटो: एमपी तक 

मध्यप्रदेश में मानसून अपने चरम पर है, कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है.

Arrow

फोटो: एमपी तक 

शाजापुर में बादल कुछ ज्यादा ही मेहरबान हैं, यहां बारिश के चलते बुरे हालात हैं.

Arrow

फोटो: एमपी तक 

शाजापुर में एक ही रात में तकरीबन 3 इंच तक बारिश हो गई. इसके कारण पूरे शहर में जलभराव की स्थिति हो गई. 

Arrow

फोटो: एमपी तक 

मुख्य बाजारों की सड़कों पर 3 फीट तक पानी भर गया है. जिसकी वजह से आम लोगों को दिक्कत हो रही है.

Arrow

फोटो: एमपी तक 

मोहन बड़ोदिया इलाके में जलभराव की वजह से स्कूल के बच्चों को पीठ पर बैठा कर पुल पार कराना पड़ रहा है. 

Arrow

फोटो: एमपी तक 

अंडर ब्रिज जहां भी हैं, वहां 4 से 5 फीट तक पानी भर गया. एक अंडर ब्रिज के पास कार फंस गई और पानी में डूबने लगी.

Arrow

फोटो: एमपी तक 

डूबती कार में बच्चे और महिलाएं भी मौजूद थे. रस्सी की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. 

Arrow

जलाशय फटने के दो दिन बाद दिखा तबाही का मंजर, घरों को लौटे ग्रामीण नजारा देख रह गए हैरान

स्टोरी डिटेल

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें