Exclusive: राजमाता माधवी राजे सिंधिया वो तस्वीरें, जो आपने पहले कभी नहीं देखी होंगी

13May2024

फोटो-MPTAK

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया.

फोटो-MPTAK

15 मई की सुबह 9.28 बजे राजमाता माधवी राजे सिंधिया 70 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली. 

फोटो-MPTAK

बता दें कि माधवी राजे शादी से पहले प्रिंसेस किरण राज्यलक्ष्मी के नाम से जानी जाती थी.

फोटो-MPTAK

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया नेपाल के एक राजघराने से ताल्लुक रखती थीं.

फोटो-MPTAK

उनके दादा शमशेर जंग बहादुर राणा नेपाल के प्रधानमंत्री थे. 

फोटो-MPTAK

वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता माधवराव सिंधिया के साथ शादी से माधवी राजे का नाम प्रिंसेस किरण राज्यलक्ष्मी देवी था.

फोटो-MPTAK

साल 1966 में माधवराव सिंधिया के साथ उनका विवाह हुआ, जिसके बाद वो माधवी राजे सिंधिया कहलाने लगीं.

फोटो-MPTAK

दरअसल, मराठी परंपरा के मुताबिक, शादी के बाद नाम बदलने की परंपरा होती, जिसके बाद किरण राज्यलक्ष्मी से नाम बदलकर माधवीराजे सिंधिया रखा गया था.

फोटो-MPTAK

पहले वो महारानी थीं, लेकिन 30 सितंबर 2001 को उनके पति और पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया के निधन के बाद से उन्हें राजमाता  के नाम से संबोधित किया जाने लगा.

फोटो-MPTAK

माधवराव सिंधिया की बारात के लिए ग्वालियर से दिल्ली के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी, जिससे मेहमान दिल्ली पहुंचे थे.

फोटो-MPTAK